बॉलीवुड के सबसे धासू रोमांटिक और कॉमेडी डायलॉग, बात बात पर लोगों की जुबां पर आ जाते हैं..

बच्चे हों या बड़े बॉलीवुड से कोई भी अनजान नहीं हैं। अलग-अलग जोनर की फिल्में सभी पसंद करते हैं। कई रोमांटिक फिल्म (Bollywod Film Dilogues) देखकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान बनाते हैं। तो कई सारे स्टूडेंट एजुकेशन ओरिएंटेड फिल्म देखकर सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हैं।

बड़े बुजुर्ग घर परिवार वाली फिल्मों को देखना पसंद का है तो वहीं महिला सशक्तिकरण वाली फिल्मों पर ज्यादा जोर देती हैं।

बच्चों की बात करें तो बॉलीवुड में उनके लिए हर एक अलग अलग जोनर तैयार किया है। हालांकि इन सभी के बीच एक बात कॉमन है और वह है बॉलीवुड के फिल्मों के डायलॉग है। हर दर्शक अपनी अपनी पसंद और मतलब का डायलॉग (Bollywood Popular Dilogues) याद कर लेता है और वह डायलॉग सालों साल उसकी जुबां पर लगातार बना रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ पुरानी फिल्मों के बेस्ट डायलॉग ऐसे हैं जो हर वर्ग का व्यक्ति याद करना पसंद करता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही अनोखे डायलॉग।

मोटिवेशन डायलॉग (बॉलीवुड)

फिल्म -दिल है तुम्हारा
ज़िंदगी में हमेशा अपना फायदा नहीं देखना चाहिए, कभी- कभी कुछ काम दूसरों की भलाई के लिए भी करने चाहिए।

फिल्म – आशिकी
दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर कलाकार वो लोग होते हैं, जिनकी अपनी एक अदा होती है… वो अदा जो किसी की नकल करने से नहीं आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है।

फिल्म – आशिकी
अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो… सिर्फ नसीब वालों को नसीब होती है यह।

रोमांटिक डायलॉग
फिल्म – यह जवानी है दीवानी
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, बीतता वक्त है लेकिन खर्च हम होते हैं और इसके पहले कि मैं पूरा खर्च हो जाऊं, तेरे साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं।

फिल्म – जब तक है जान
हर इश्क का एक वक्त होता है… वो हमारा वक्त नहीं था पर इसका यह मतलब नहीं कि वो इश्क नहीं था।

फिल्म – हम दिल दे चुके सनम
चाहने और हासिल करने में बहुत फर्क है… प्यार सिर्फ हासिल करना नहीं, प्यार देने का नाम है।

फिल्म – दिलवाले
दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।

फिल्म – बाजीराव मस्तानी
बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्या’शी नहीं।

हिंदी कॉमेडी डायलॉग

फिल्म – धमाल
हर बाप का एक बाप होता है और उसे हम दादाजी कहते हैं

फिल्म – दबंग
हम तुममें इतने छे’द कर देंगे कि कन्फ्यूज़ हो जाओगे कि सांस कहां से लें… और पा’दें कहां से

फिल्म – रेस 3
आर बिज़नेस इज़ आर बिज़नेस, नन ऑफ योर बिज़नेस

फिल्म – थ्री इडियट्स
दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, दोस्त फर्स्ट आ जाए तो और भी दुख होता है।

फिल्म – अंदाज़ अपना अपना
भाभी होगी तेरी और शादी होगी मेरी।

Leave a Comment