मजदूरों का मसीहा बन सोनू सूद ने सभी को बसों से भेजा घर, सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बाढ़..

लॉक डाउन के बाद से जरूरतमंदों और मजदूरों के लिए मसीहा बनकर काम कर रहे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक और कदम उठाया। मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए सोनू ने अपने पैसों से कई बसें बुक की. फिर सभी को इससे रवाना किया गया. वहीं अब सोनू की इस पहल से हर कोई गदगद हो उठा है और उनकी जमकर तारीफ़ (Bollywood stars Praised Sonu) कर रहा है.

बता दें कि, सोनू खुद सभी मजदूरों को बसों में बैठाने भी पहुंचे और फिर सभी को विदा कर गुड बाय किया। वहीं अब सोनू की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ की जा रही है.

10 बसें बुक कर मुंबई में मजदूरों को भेजा उनके घर

जी हां लॉक डाउन के बाद से सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. रोजाना 25 हजार मजदूरों को खाना खिलाने के साथ ही मेडिकल टीम के लिए अपना होटल देने तक मदद के लिए वह कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं अब सोनू सूद ने अपने पैसों से 10 बसों का इंतजाम किया। इन बसों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. सोनू कहते हैं कि, इस संकट के समय में हर व्यक्ति को उसके परिजनों के पास रहने का हक है. वह बेचारे यहां लॉक डाउन में मुसिबतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार से परमिशन लेने के बाद सभी को बसों से रवाना किया गया.

वहीं अब इस नेक कार्य और सराहनीय पहल के लिए हर कोई सोनू की प्रशंसा (Bollywood stars Praised Sonu) कर रहा है. फराह खान से लेकर कविता, तो KRK से लेकर सानिया मिर्जा हर कोई सोनू की तारीफ करता नहीं थक रहा है. लोगों ने सोनू को असली हीरो बताते हुए कहा-उन्होंने सबका दिल जित लिया।

सानिया ने लिखा- मुझे अपन दोस्त पर गर्व है.. सराहनीय कार्य। वहीं फराह खान ने भी ट्वीट किया और लिखा-मुझे अपने दोस्त सोनू पर गर्व है. अपने पैसों से ,मजदूरों के लिए बसें बुक की और सभी को उनके घर भेजा. वहीं एजाज खान ने सोनू को मजदूरों का मसीहा बताते हुए उनकी प्रशंसा की है.

Leave a Comment