बॉलीवुड के वो मशहूर विलेन जिन्हे हीरो से ज्यादा मिली पॉपुलैरिटी, आज भी याद करते हैं लोग

बॉलीवुड फिल्मों में अगर सबसे रोचक किरदार की बात की जाए तो एक्टर और एक्ट्रेस के बाद विलेन आते हैं। विलेन (Bollywood Villains) के बिना कोई भी फिल्म नहीं बनती, अब जब आज विलेन की बात हो ही रही है तो आंखों के सामने कुछ चेहरे अपने आप ही आ जाते हैं।

जैसे-अमजद खान, प्राण, अमरीश पुरी जिन्होंने अपने समय की सुपर डुपर हिट फिल्म दी थी। और कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि जय वीरू और बसंती से पहले फिल्म को हिट कराने का सबसे बड़ा श्रेय अमजद खान को जाता है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की स्टोरी में कुछ विलेन के ऐसे डायलॉग के बारे में बताते हैं जो आज भी लोगों के जुबां पर हैं।

अमजद खान

बॉलीवुड के गब्बर यानी कि अमजद खान को उनकी कल्ट क्लासिक बॉलीवुड फिल्म शोले के लिए खास तौर पर जाना जाता है। फिल्म में उन्होंने डा’कुओं के सरदार का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके कई सारे डायलॉग हैं जो आज भी बच्चे बच्चे को याद है। जिसमें ‘सु’अर के बच्चों ‘ये रामगढ़ वाले अपनी बेटियों को कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं’, ‘होली कब है, कब है होली‘, ‘तेरा क्या होगा कालिया‘, ‘बहुत याराना लगता है‘ , ‘जो डर गया, वो म’र गया‘, ‘अरे, ओ सांबा’, ‘गब्बर के ताप से तुम्हे एक ही आदमी बचा सकता है, एक ही आदमी और वो है खुद गब्बर‘ , ‘ये हाथ हमको दे दे ठाकुर‘ , ‘कितने आदमी थे। जैसे कुछ शानदार डायलॉग शामिल हैं जो लोगों के जहन से आज भी नहीं निकल पाए.

प्राण

बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन में से एक प्राण ने कई सारी यादगार फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं प्राण के कई सारे ऐसे डायलॉग है जो आज भी लोगों के जहन में हैं। जैसे- ‘इस इलाके में नए आए हो साहब, वरना शेर खान को कौन नहीं जानता’, ‘शेर खान आज का काम कल पर नहीं छोड़ता’, ‘शेरखान ने शादी नहीं की तो क्या हुआ, लेकिन बारातें बहुत देखी हैं’ , ‘चिल्लाओ नहीं साहब, वरना गला खराब हो जाएगा’;’बर्खुदार…

अमरीश पुरी

बॉलीवुड के एक और धाकड़ विलेन (Bollywood Villains) में नाम शुमार होता है अमरीश पुरी का जिनको लोग मोगैंबो के नाम से भी जानते हैं। नेगेटिव किरदार में उन्होंने कई सारी यादगार फिल्में दी।

प्रेम चोपड़ा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक और धांसू और यादगार विलेन में नाम शुमार होता है और वो हैं प्रेम चोपड़ा. आपको बता दें कि बतौर विलन उन्होंने फिल्म उपकार से अपना करियर शुरू किया था और उनका एवरग्रीन डायलॉग है-प्रेम नाम है मेरा.

परेश रावल

परेशल रावल भी बॉलीवुड के उन विलेन (Bollywood Villains) में शुमार हैं जिनके किरदार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं. लेकिन परेश ने विलेन के साथ साथ कॉमेडी किरदार भी निभाया है। इनकी यादगार फिल्मों में राम लखन, स्वर्ग, दामिनी, दिलवाले और अंदाज़ अपना अपना खास रही।

शक्ति कपूर

विलन के नाम की चर्चा हो और इनका नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जिन्होंने अपने करियर में कई सारी यादगार फिल्में दी है।

गुलशन ग्रोवर

ने तो अपने किरदारों से तो हर किसी के मन में असल में बैड मैन की इमेज बना ली थी. वहीं उनकी कुछ शानदार फिल्मों में – ‘राम लखन’, ‘मोहरा’, ‘फिर हेरा-फेरी’, ’16 दिसंबर’, ‘क्रिमिनल’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’।

अनुपम खेर

वैसे तो अनुपम खेर को बॉलीवुड में उनकी फिल्म सारांश किरदार के लिए जाना जाता है। इसके बाद उनकी यादगार फिल्मों में ‘कर्मा’, ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ और ‘कहो न प्यार है’ शामिल हैं।

Leave a Comment