सबसे धांसू कॉमेडी फिल्मों में शामिल नो एंट्री की इन दिनों फिर चर्चा शुरू हो गई है. इसकी वजह है बोनी कपूर का हाल में किया गया बड़ा एलान. जी हां बोनी ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया की वह नो एंट्री २ बनाने जा रहे हैं. लेकिन इस बार सलमान, अनिल और फरदीन नहीं बल्कि यंग जनरेशन के एक्टर्स होंगे. तो आइये आपको बताते हैं नो एंट्री २ फ़िल्म की डिटेल्स और पहले दोनों पार्ट किसने बनाये थे.
No Entry 2 हो गई अनाउंस
जी हां साल 2005 में आई धांसू कॉमेडी फिल्म नो एंट्री तो लोगों को आज भी याद गई. जब यह टीवी पर आज भी आती है तो लोग जमकर इसे एन्जॉय करते हैं. उधर अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी अनाउंस हो गया है. आपको बता दें, बोनी कपूर ने हाल में एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बातचीत में कई खुलासे किये हैं.
#BoneyKapoor talking about #VarunDhawan's #NoEntry2 pic.twitter.com/99fy9W7gt8
— Rocky. (@KohliInspirer) March 30, 2024
इसी कड़ी में उन्होंने नो एंट्री २ का भी खुलासा कर दिया. बोनी ने बताया- फिल्म बनाने की तैएरी चल रही है और इस बार वरुण धवन, दिलजीत और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म आएगी. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया की फिल्म में 10 ऐक्ट्रेस होंगी. यानी यह फिल्म स्टार कास्ट के लिहाज से बहुत ग्रैंड होने वाली है. फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही जनता की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है.
यह भी पढ़ें: जॉनी लीवर राजपाल से लेकर परेश तक वो कॉमेडियन जो थे फिल्मों की जान, जाने आज कहां हैं यह एक्टर्स
नो एंट्री सीक्वेल और डायरेक्टर का नाम
बता दें, नो एंट्री फिल्म 2005 में आइ थी. इसके बाद दूसरा पार्ट नो एंट्री में एंट्री टाइटल के साथ 2011 में रिलीज हुई थी. लेकिन यह उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी. पर अब तीसरा पार्ट नो एंट्री 2 टाइटल के साथ आएगा जिसमे दिलजीत वरुण और अर्जुन मिलकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. इन दोनों फिल्मों को मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बनाया था जोकि अब तीसरा पार्ट भी बना सकते हैं.