फिल्म प्रोड्यसूर बोनी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म मैदान को लेकर खबरों में बने हैं. यह फिल्म अजय देवगन के लिड रोल में है जो इण्डिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाएगी. फिल्म में अजय उन्ही कोच का किरदार निभा रहे हैं. इसी बीच अब बोनी ने एक बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है जो उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी से जुड़ा है. आइये बताते हैं क्या बताया उन्होंने जिसको सुनकर यूपी वाले खुश हो जायेंगे.
UP Film City का निर्माण यह दो लोग करेंगे
जी हां कुछ साल पहले उठी यूपी में फिल्म सिटी बनने की आवाज पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट खुद फिल्म सिटी का निर्माण करने वाले प्रोड्यसूर बोनी कपूर ने किया है. दरअसल अपनी फिल्म मैदान के प्रोमोशन के बीच एक इंटरव्यू में बोनी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और बड़े निर्णय पर बात की.
बोनी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की, उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण की बिडिंग उन्होंने जीत ली है. यही नहीं उनके साथ बड़ा रियल स्टेट ग्रुप भूटानी ग्रुप भी दूसरा निर्माणकर्ता है. यानि भूटानी कम्पनी के साथ मिलकर बोनी कपूर अब प्रदेश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण करने जा रहे हैं. बोनी ने एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में यह खुलासा किया है. इस खुलासे को सुनकर लोग हैरान हैं, तो लोग अभी से बोनी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब यह खबर पढ़कर यूपी वाले खुश हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Vishal Mishra Success Story: उन्नाव में जन्मे, कानपुर से की इंजीनियरिंग और आज ऐसे बने सबसे मशहूर सिंगर
यूपी फिल्म सिटी किस शहर में बनेगी और इसका बजट कितना है?
जानकारी के लिए बता दें, खुद सीएम योगी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण करने के लिए बोल चुके हैं, उन्होंने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी. जो अब बोनी कपूर बनाने वाले हैं. यह फिल्म सिटी नोयडा में बनेगी. बोनी ने बताया की उन्होंने सीएम योगी से यह वादा किया है की यह फिल्म सिटी वर्ल्ड कलस होगी. इसके लिए वह चयन, ताइवान और कुछ अन्य देशों की फिल्म सिटी जाकर देखेंगे. इसका बजट करीब 2500-3000 करोड़ बताया जा रहा है.