Vishal Mishra Success Story: उन्नाव में जन्मे, कानपुर से की इंजीनियरिंग और आज ऐसे बने सबसे मशहूर सिंगर

पहले भी मैं और कैसे हुआ जैसे मेगा चार्टबस्टर सांग्स दे चुके विशाल मिश्रा इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. विशाल इन दिनों हर बड़े प्रोड्यूसर और फिल्म में रोमांटिक सांग्स के लिए पहली पसंद बन गए हैं. लेकिन उनके लिए यह जर्नी इतनी आसान नहीं थी. विशाल मिश्रा (Vishal Mishra Success Story) की इस बड़ी सफलता के पीछे सबके भाईजान सलमान खान का भी बड़ा हाथ है. जो खुद विशाल भी कहते हैं. तो आइये आज आपको उन्नाव के उस लड़के की कहानी बताते हैं जो आज सफलता के शिखर पर है.

Vishal Mishra Success Story: कैसे मिली सिंगिंग में जाने की प्रेरणा

जी हां उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक साधारण से परिवार में जन्मे विशाल बचपन से ही म्यूजिक के काफी शौक़ीन थे. वह अपने दादा को रेडियो पर पुर जगजीत, मोहम्मद रफ़ी और कुमार सानू के गाने सुनते देखते थे तो उनका मन भी गुनगुनाने लगता था. यहीं से उनको एक चुल्ल मची. फिर वह जब मौका मिलता गानों को सुनते रहते. जो धुन पसंद आ जाती उसको वह गुनगुनाते रहते. यह बात स्कूल के दिनों की है. लेकिन जैसे जैसे विशाल बड़े हुए तो उनका मन म्यूजिक में ज्यादा लगने लगा.

Vishal Mishra First Audition or College Name

उस वक्त मिडिल क्लास फैमली में कोई सिंगिंग में जाने और इसको करियर बनाने का सोचता नहीं था. विशाल के पिता चाहत थे बेटा इंजिनियर या डॉक्टर बन जाये. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. साइंस से 12 वीं की पढ़ाई के बाद विशाल ने कानपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज (Vishal Mishra College Name) में एडमिशन ले लिया. हॉस्टल में रहने के दौरान वह गिटार और अन्य इंट्रूमेंट बजाने में और दिलचस्पी बढ़ी. इसी बीच उन्होंने डीडी नेशनल के एक प्रोग्राम के लिए इंटरव्यू भी दिया.

यही विशाल का पहला स्टेज परफॉर्मेंस और ऑफिशियल सिंगिंग में करियर बनाने का ट्रैक मिल गया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. परिवार को बिना बताये वह म्यूजिक शोज में जाने की तैयरी करते रहते थे. कॉलेज में भी विशाल (Vishal Mishra Biography) ने काफी शो किये और स्टेज पर्फोरमेंस दी जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता था.

विशाल मिश्रा के गुरु कौन थे?

अब बात करते हैं आखिर उन्नाव (Vishal Mishra Birth Place) जैसी छोटे से शहर में जन्मे विशाल एक प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं. लेकिन क्या उन्होंने कोई म्यूजक की ट्रेनिंग ली या फिर वह गाने सुनते सुनते ही इतने मशहूर गाने बनाने और लिखने लगे. तो आप यह जानकर हैरान होंगे की विशाल ने कभी क्कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया. उन्होंने म्यूजिक सुनते सुनते ही अपना इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन उनके म्यूजिक के गुरु (Vishal Mishra Musical Guru) ललित पंडित और जतिन जी हैं. उन्होंने विशाल को सुर ताल और अन्य चीजों की शुरूआती दौर में शिक्षा दी. विशाल आज भी उन्हें श्रेय देते हैं और इस जर्नी में वह उनका शुक्रगुजार कहते हैं.

इंडियन आइडल के ऑडिशन में हुए फेल

आपको बता दें, विशाल मिश्रा जो आज बड़े बड़े शो में जज बनकर जाते हैं. वह कभी इंडियन आइडल (Vishal Mishra Indian Idol Story) के सेट पर गए थे और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. यह बात है साल 2016 की जब लखनऊ में हुए इंडियन आइडल के ऑडिशन में विशाल पहुंचे थे. लेकिन उदित नारायण ने उन्हें और सीखकर आने की सलाह देते हुए रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद से वह और ज्यादा पैसिनेट हो गए और आज वही विशाल गदर 2 से लेकर एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में गाने देकर म्यूजिक एल्बम को मशहूर बना रहे हैं.

Vishal Mishra Popular Songs

आज जो पॉपुलेरिटी अरिजीत सिंह की है, उससे कुछ भी कम विशाल मिश्रा की नहीं है. हालांकि अरिजीत काफी समय से सिनेमा इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. लेकिन अब विशाल की आवाज हर तरफ गूंजती है. उनके सबसे पॉपुलर गानों की लिस्ट देखें तो उसमे पिछले 5 साल के सबसे बड़े हिट गाने उन्ही के हैं.

एनिमल फिल्म का ‘Pehle Bhi Main’ कबीर सिंह फिल्म का Kaise Hua सांग, चोर निकल के भागा का Janiye Song, ग़दर 2 का Chal tere Ishq Me Pad Jaate Hain जैसे कई बेहद पॉपुलर गाने लिस्ट में हैं. इन गानों को अब तक करोड़ों बार देखा और सुना जा चूका है. अब विशाल हर बड़ी फिल्म में एक गाना जरूर गाते हैं. दिलचस्प बात यह है विशाल सिंगर के साथ ही एक सफल म्यूजिक कम्पोजर भी हैं. वह अपने ज्यादातर गाने खुद ही कम्पोज भी करते हैं.

Leave a Comment