OMG: रॉकी भाई से प्रेरित होकर 15 साल के लड़के ने पी डाली इतनी सिगरेट कि पहुंच गया अस्पताल..

रॉकी भाई..नाम तो सुना ही होगा, जी हां हम बात कर रहे हैं केजीएफ वाले यश की जिनके किरदार ने लोगो को दीवाना बना डाला है. इस फिल्म का बुखार अभी भी लोगों के सर से उतरा नहीं है. कहते हैं न फिल्म लोगों पर काफी प्रभाव करती है और कई बार तो लोग फिल्म देखकर इतना प्रेरित हो जाते हैं कि किरदार में ही चले जाते हैं. अब एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि एक 15 साल का लड़का फिल्म देखकर रॉकी भाई के किरदार से बेहद प्रभावित हो गया. साथ ही वह उस किरदार को इतना फॉलो करने लगा की उसे अस्पताल में एडमिट होना पड़ गया.

Yash Creates History on Box Office

जी हां यह हैरान करने वाला मामला कहीं और से बल्कि हैदराबाद से सामने आया है, यहां पर एक 15 साल का बच्चा रो’की भी को देखकर खासा प्रभावित हुआ.

जिसके बाद वह दिन में 2 3 डिब्बी सिग’रे’ट पीने लगा. फिर क्या था इसकी वजह से उसे काफी मुश्किल हुई और खांसी, गले में दर्द की शिकायत आने लगी.

KGF 2 India Collection

कुछ ही दिन में स्थिति ऐसी हो गई कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे को शहर के एक प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी सेंचुरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक किशोर का सफलतापूर्वक इलाज किया है.

जो केजीएफ फिल्म की सीरीज के एक कैरेक्टर ‘रॉकी भाई’ से प्रेरित होकर सिगरेट पीता था और गं’भी’र रूप से बीमार हो गया था. मजबूत परामर्श के साथ-साथ सिगरेट पीने के बाद के प्रभावों से राहत देने के लिए लड़के को तत्काल इलाज की जरूरत थी.

Rocking star Yash popular scene

बताया जा रहा है कि, यह लड़का हैदराबाद के राजेंद्रनगर का रहने वाला है. 15 वर्षीय लड़के की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया.

जब उसके माता-पिता को पता चला कि उसने केवल दो में तीन बार ‘केजीएफ 2’ फिल्म देखने के बाद लगातार धू’म्र’पान किया था. लड़के ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के दूसरे सप्ताह में फिल्म देखी और मुख्य किरदार ‘रॉकी भाई’ से प्रेरित था.

वहीं इस मामले पर डॉ रोहित ने कहा- ‘टीनएजर्स आसानी से ‘रॉकी भाई’ जैसे पात्रों से प्रभावित हो जाते हैं. इस मामले में, यह युवा लड़का धू’म्र पान करने लगा और एक पूरा पैकेट पीने के बाद गं’भी’र रूप से बीमार हो गया.

फिल्में हमारे समाज का एक अत्यधिक प्रभावशाली तत्व हैं, और यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे धू’म्र पान या तंबाकू च’बा’ने या शरा’ब का सेवन करने जैसे कार्यों को ग्लैम’राइज न करें.’ अब यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment