1300 किलोमीटर पैदल चलकर हैदराबाद से कानपुर आ गया युवक, कहा-साहब 24 दिन लग गए

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश में लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. वहीं लॉक डाउन किये जाने के बाद से मजदूरों (Migrant workers) के पलायन का का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस कड़ी में अब तक का सबसे हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लॉक डाउन होने के बाद से परेशानी का सामना कर रहा युवक जब पूरी तरह से टूट गया तो उसने पैदल ही हैदराबाद से कानपुर (Boy travel 1300 KM) आने का फैसला किया।

इसके बाद वह 1300 किलोमीटर का सफर तय कर हैदराबाद से अपने गांव (Hyderabad To Kanpur) के लिए चल पड़ा और आख़िरकार उसने 24 दिनों में यह सफर तय कर लिया है.

युवक ने कहा- अब वापस नहीं जाऊँगा

गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. मुंबई, दिल्ली और अन्य राज्यों से लोग बिहार और यूपी की ओर चल रहे हैं. इस कड़ी में अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. अमर उजाला के साथ बातचीत में रोहित नामक 20 वर्षीय युवक ने बताया कि, वह बीते 24 मार्च को हैदराबाद से पैदल (Boy travel 1300 KM to reach Home) ही कानपुर के लिए निकला था. वह मूलतः बिल्लौहर का रहने वाला है. युवक ने बताया कि, उसको वहां से आने में 24 दिन का समय लगा है.

वहीं अपनी आपबीती को बताते हुए यूवक भावुक हो गया और उसकी आंखों में आंसू आ गए. रोहित ने कहा वह पैदल ही चलता चला गया, इस बीच दूरी के लिए उसको एक गाड़ी मिली और फिर पूरा सफर उसने पैदल ही तय किया। जाहिर है इस लॉक डाउन के बाद से लगातार प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है और लोग होने-अपने गांव और घरों की ओर लौट रहे हैं.

Leave a Comment