CBIForSushant: सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से जुड़े लोग, बना सबसे बड़ा डिजिटल प्रो’टेस्ट

सुशांत के नि’धन के बाद से लगातार उनको न्याय (Justice for Sushant) दिलाने के लिए जांच कराये जाने की मांग कर रहे फैंस ने अब डिजिटल प्रो’टेस्ट शुरू किया। इस प्रो’टेस्ट में कुछ ही समय में देश भर से लाखों लोग जुड़ गए जिसमे कई ‘नामचीन हस्तियां भी रहीं। इसी के साथ ही यह देश का अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल प्रो’टेस्ट (Candle for SSR) भी बन गया है.

सुशांत के फैंस ने चलाया कैम्पेन बना सबसे बड़ा डिजिटल प्रो’टेस्ट

जी हां सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के 38 दिन बाद उनके फैन्स ने शांति’पूर्ण प्रद’र्शन किया। यह प्र’दर्शन वकील ईशकरण की अपील पर हुआ। #Candle4SSR के साथ सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए लोगों ने अपनी श्र’द्धांज’लि भी सुशांत को दी। इस प्रद’र्शन में पीएम मोदी से सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल रहे। उन्होंने मो’मबत्ती के साथ अपनी फोटो शेयर की। वहीं सोशल मीडिया पर यह सबसे बड़ा कैंपेन भी बन गया है. बताया जा रहा है कि, 6 लाख से अधिक लोगों ने अब तक इस हैशटैग के साथ पोस्ट शेयर की.

Candle for SSR digital protest

सोशल मीडिया पर लाइव आये वकील

सोशल मीडिया में हर दिन फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नए-नए हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कुछ बड़ी हस्ति’यां रिया चक्रवर्ती, रूपा गांगुली, सुब्रमण्यम स्वामी और शेखर सुमन भी मामले में सीबीआई जांच करवाने के पक्ष में हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस की कमान अब एडवोकेट ईशकरण भंडारी के हाथ में दे दी है। ईशकरण ने अपने ट्विटर हैंडल से एक लाइव सेशन भी इसी मुद्दे पर किया।

Leave a Comment