कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- PM केयर फंड में आया ची’नी कंपनियों का पैसा वापस करे सरकार

देश में लगातार हो रहे ची’न के वि’रोध के बीच हाल ही में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। चीन के सभी प्रमुख एप को भारत में बै’न कर दिया। इस फैसले के बाद से देश के लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिल रही है. वह सरकार का आभार जता रहे हैं. इसी बीच अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM captain amrinder) ने मोदी सरकार को एक और कदम उठाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, चीन की कंपनियों ने पीएम केयर फंड में जितना भी पैसा दिया है उसे वापस करें।

चीन की कंपनियों का पैसा वापस करे सरकार

जी हां देश में ची’न के वि’रोध के बीच जहां भारत सरकार ने बड़ा फैसला उठाते हुए 59 एप्स पर पा’बंदी लगा दी है. तो वहीं भारत ची’न के मध्य सी’मा पर जारी त’नाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain amrinder singh) ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की राजग सरकार से कहा कि पीएम केयर्स फंड में ची’नी कंपनियों से प्राप्त दान को वह उन्हें वापस कर दे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कैप्टन ने आ’रोप लगाया कि कोरोना के खि’लाफ सं’घर्ष के लिय स्थापित पीएम केयर्स फंड में कुछ ची’नी कंपनियों से भी दान प्राप्त हुये हैं

यही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ‘मुझे लगता है कि ची’न के खि’लाफ हमें स’ख्त रूख अपनाना चाहिये. मुझे नहीं लगता कि जब हमारे सैनिक मा’रे जा रहे हैं तब हम ची’नी कंपनियों से पैसा ले सकते हैं.’

Leave a Comment