OMG: कपिल शर्मा के खिलाफ न्यूयॉर्क में दर्ज हुई शिकायत, साल 2015 का है मामला..पढ़ें पूरी खबर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने विदेश टूर पर हैं. वैंकुवर, टोरंटो और न्यू यॉर्क में उनके लाइव शोज हैं. हाल ही में वैंकुवर का शो पूरा हुआ है जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसी बीच अब कपिल के फैन्स को झ’ट’का देने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल मामला यह है कि कपिल के खिलाफ न्यू यॉर्क में एक केस हो गया है. लेकिन जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो और भी हैरान रह जायेंगे। तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा आज भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वह काफी सालों से अपना शो चला रहे हैं, यह ऐसा पहला कॉमेडी शो है जो इतने सालों से लगातार चल रहा है. वहीं अब तो वह लाइव शो भी कर रहे हैं.

Case Filed Against Kapil Sharma

इन दिनों वह अपने वर्ल्ड टूर पर हैं जहां वह कई देशों में अपनी पूरी टीम के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस खबर ने फैन्स के साथ ही आम लोगों को भी हैरान कर दिया है.

दरअसल ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, Sai USA Inc नाम की एक कंपनी ने कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. खबर के मुताबिक, शिकायत में बताया गया है, साल 2015 में कपिल ने नॉर्थ अमेरिका में कुछ शो’ज़ का एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया.

kapil Sharma vancouver show

अमित जेटली जो अमेरिका के जाने माने शो प्रोमोटर हैं उनका कहना है कि ‘कपिल ने 6 शो करने का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था जिसके लिए भुगतान भी कर दिया गया था. लेकिन कपिल ने उनमें से एक शो नहीं किया.

यही नहीं वह आगे कहते हैं- कॉमेडियन ने वादा किया था कि वो इसका भुगतान कर देंगे, लेकिन कपिल ने ऐसा भी नहीं किया. लेकिन न तो उन्होंने परफॉर्म किया. वह आगे कहते हैं, कोर्ट जाने से पहले हमने उनसे कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी’. इसलिए फिर हमने बाद में कोर्ट का रुख किया और शिकायत दर्ज कराई है.

Law suit against Kapil sharma

जेटली ने बताया कि ये मामला अभी भी न्यूयॉर्क कोर्ट में है और निश्चित रूप से कपिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आपको बता दें कि कपिल शर्मा पिछले महीने से कनाडा टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने Vancouver में परफॉर्म किया था जहां उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, की’कू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे. फिलहाल पूरी टीम टोरंटो में मौजूद हैं. वहीं अब देखना होगा कि क्या इस मामले में कपिल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं।

Leave a Comment