फिर शुरू हुआ Celebrity Cricket League, 8 फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स मैदान में उतरेंगे.. जाने डिटेल

मनोरंजन और क्रिकेट देश में दोनों चीजों के प्रति जनता का बेशुमार प्यार देखने को मिलता है. अभी तक जहां फिल्म स्टार्स सिर्फ फिल्मों में ही नजर आते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में IPL के बढ़ते क्रेज के बीच अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भी चर्चा में आ रही है. ऐसे में अब एक बार फिर से इस क्रिकेट लीग का नया सीजन शुरू हो गया है. इस खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है जहां खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: अब क्रिकेट के मैदान में उतरीं जानवी कपूर, फैन्स हुए दीवाने..वीडियो देख आप भी लगेंगे खेलने

रायपुर में हो रहा Celebrity Cricket Leauge का आगाज

जी हां आपको बता दें कि, CCL का नया सीजन इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहा है. आज से इस खेल का आगाज हो गया है और यह वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. पहला मैच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला बंगाल टायगर और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा.

150 फिल्म स्टार्स खेलेंगे मैच!

अब आपके मन में जो सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस लीग में देश के कितने फिल्म स्टार्स शामिल होंगे. तो हम आपको बता दें कि, इसमें करीब 150 अभिनेता खेलते हुए नजर आएंगे. जहां पर पहले सीजन की शुरूआत में चार टीमों ने हिस्सा लिया था वहीं अब बढ़ कर कुल आठ टीमें प्रतिभाग करने लगी हैं.

सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार से लेकर सोनू सूद और साउथ के कई दिग्गज कलाकारों के साथ ही मनोज तिवारी भी शामिल होंगे. इस क्रिकेट लीग में बालीवुड के अलावा भोजपुरी, बंगाल, पंजाब और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी पहुंचे हैं जो आपस में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL टीम के बाद अब शाहरुख़ बनाएंगे खुद का वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, इस देश में होगा निर्माण

साल 2011 में आयोजित हुआ था पहला सीजन

जानकारी के लिए बता दें कि, Celebrity Cricket Leauge की शुरूआत हैदराबाद के विष्णुवर्धन इंदूरी ने साल 2010 में की थी. इसका पहला सीजन साल 2011 में खेला गया था. पहले सीजन में चेन्नई राइ’नोज, तेलुगु वॉ’रियर्स, मुंबई हीरोज व कर्नाटका की टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन में चेन्नई राइ’नोज ने कर्नाटका को केवल एक रन से हराकर खिताब जीता था. अब फिर से यह शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी भी काफी बेताब हैं.

Leave a Comment