लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की जो बड़ी फ्लॉप बन गई है. इसको लेकर अक्षय की लगातार आलोचना हो रही है. तो वहीं अब पहली बार निर्देशक ने इस फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी है. उनहोने फिल्म में अक्षय को न लेने की बात का जिक्र किया.
3 जून को रिलीज हुई फिल्म अपने बजट का 30 प्रतिशत भी निकाल पाने में सफल नहीं हो पाई. अक्षय जैसा बड़ा स्टार, यश राज जैसा बड़ा प्रोडक्शन हॉउस और देश के सबसे महान यो’द्धा पर बनी फिल्म लेकिन दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया.

जाहिर है अगर आपने भी फिल्म देखी होगी तो आपने पाया होगा कि फिल्म का निर्देशन बेहद खराब था. इसके साथ ही दूसरी बड़ी वजह अक्षय का पृथ्वीराज के किरदार में न जचना, करीब सवा दो घंटे की फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता की कुछ खास झलक नहीं देखने को मिलती है. ऐसे में दर्शक निराश हुए और रिलीज के अगले ही दिन बो’ल गई.
अब इस फ्लॉप होने को लेकर पहली बार निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, वे फिल्म के विफल होने से हैरान हैं.

वे कहते हैं, ‘यशराज फिल्म्स ने इस कहानी को बड़े लेवल पर प्रस्तुत किया है, लेकिन लोगों को सम’स्या थी. मुझे अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्या स’म’स्या थी. लेखकों ने ऐतिहासिक तथ्यों का अनुसरण करते हुए ईमानदारी के साथ काम किया है. हम अपनी कहानी कहने की जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’
70 करोड़ भी नहीं हो पाई कमाई
बात करें फिल्म की कमाई की तो इसने पहले दिन उम्मीद से कम मात्र 10.70 करोड़ रुपये की थी. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई 16.10 करोड़ रुपये रही.
इसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिलती रही और अब तो दूसरे हफ्ते में ही फिल्म का हाल बे’हाल हो गया है. रिलीज के दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म सिर्फ 66 करोड़ ही कमाने में सफल रही है. वहीं पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया अभी तक शानदार कमाई कर रही है.
निर्देशक बोले- फिल्मों में राजनीति और धर्म को खीं’चने से बचना चाहिए
जाहिर है फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाने की वजह से फिल्म की आलोचना हुई थी. तो इस मामले पर निर्देशक ने कहा कि इतिहासकारों को राजनीति के साथ मनोरंजन को मिलाकर देखना चाहिए. वे कहते हैं, ‘इतिहासकारों को सिनेमाहॉल के बाहर बह’स करनी चाहिए. उन्हें फिल्मों को फिल्मों की तरह ही देखनी चाहिए. उनमें राजनीति और धर्म को खीं’चने से बचना चाहिए.’

निर्देशक सनी देओल के साथ बनाना चाहते थे फिल्म
यही नहीं फिल्म के निर्देशक ने मुख्य किरदार और हीरो को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया. डॉ. द्विवेदी ने कहा कि इस फिल्म की योजना सनी देओल के साथ बनाई गई थी. वे कहते हैं, ‘मैंने 18 साल पहले सनी देओल के लिए कहानी लिखी थी.
वे इसे बनाने के लिए भी तैयार थे, लेकिन तब बाजार ने इसका सपोर्ट नहीं किया था.’ लेकिन आपको बता दें कि इंटरव्यू के दौरान कई बार निर्देशक ने अक्षय को ही फिल्म के लिए सबसे पहले परफेक्ट मानने की बात कही थी. लेकिन अब फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है और अक्षय का स्टारडम भी ख’तरे में आ गया.