बड़ी खबर: दिल्ली के होटलों में ची’नी नागरिकों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश, लगाई गई रोक..

देश में ची’न का वि’रोध तेज होता जा रहा है. कुछ राज्य सरकारों ने ची’न की परियोजनाओं पर रोक लगाई। तो वहीं लोग भी चा’इनीज प्रो’डक्ट्स का पू’र्ण बहि’ष्का’र कर रहे हैं. इन सब के बीच अब दिल्ली ने ची’न को बहुत ब’ड़ा झ’टका दिया है. बताया जा रहा है कि, दिल्ली होटल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए अब ची’न के लोगों को हो’टल्स और गेस्ट हॉउस में प्रवेश (No entry for China peoples in Delhi hot’els) नहीं दिया जाएगा। इसपर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

दिल्ली ने दिया चीन को बहुत बड़ा झटका, ची’नी लोगों के लिए बंद हुए होटलों के दरवाजे

जी हां गलवान घा’टी में हुई घ’टना के बाद से देश में ची’न का बहि’ष्का’र काफी तेज हो गया है. देश के लोग ची’नी सामान का पूर्ण बहि’ष्का’र कर रहे हैं. तो वहीं अब दिल्ली ने ची’न को ब’ड़ा झ’टका दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के ची’नी वस्तुओं के बहि’ष्का’र के अभियान को समर्थन देते हुए दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस संगठन ने अब ची’नी नाग’रिकों को न ठ’हराने (China people get no entry in Delhi Hote’ls) का फ़ैसला किया है.

बताया जा रहा है कि, अब ची’नी ना’गरिकों के लिए दिल्ली के हो’टल और गेस्ट हाउस बंद करने का फैसला लिया गया है. लिहाजा अब दिल्ली में आने वाले ची’नी नागरिकों के लिए होटल और गेस्ट हाउस में ‘नो एंट्री’ रहेगी. ऐसे में यह अब दु’श्मन देश ची’न के लिए बहुत ब’ड़ा झ’टका है जिससे उनको भारी परे’शानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं अब इस फैसले का देश भर के लोग स्वागत कर रहे हैं.

Leave a Comment