अमिताभ को भारत रत्न दिए जाने की CM ममता ने उठा दी मांग, जाने यह सुनकर Mahanayak ने क्या किया..

बॉलीवुड के महानायक (Mahanayak) अमिताभ बच्चन हर किसी के प्रिय है. यह तो हर कोई जानता है, साथ ही सिनेमा जगत में उनका इतना लंबा करियर रहा है तो हर को उनका सम्मान करता है. यंग जनरेशन के स्टार हों या फिर दिग्गज सुपर स्टार्स हर कोई उनकी सराहना करता है. हाल में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान महानायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग सीएम ममता बनर्जी ने उठा दी. फिर क्या था अब यह मामला हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

बता दें कि फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन (Mahanayak) अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे. इस इवेंट में शाहरुख खान, महेश भट्ट, रानी मुखर्जी समेत कई अन्य सितारे भी शामिल रहे. इवेंट के कई फोटो और वीडियो चर्चा में हैं. जिसमे से एक पल वो भी था जब सीएम ममता (CM mamta Demands Bharat Ratna to Amitabh) ने अमिताभ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

Mahanayak or Jaya at KIFF with Cm mamta

दरअसल 15 दिसंबर को शुरू हुए कोलकाता फिल्म फेस्टिवल (Kolkata Film Festival) में सभी दिग्गज स्टार इन्वाइटेड थे. सीएम ममता इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं और उन्होंने शाहरुख से लेकर अमिताभ (Mahanayak at KIFF) और रानी सभी की जमकर तारीफ की. वहीं जब वह अपना भाषण दे रही थीं तो उस दौरान उन्होंने महानायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई.

ममता दी ने कहा- देखिये आधिकारिक तौर पर तो नहीं, लेकिन हम बंगाल की तरफ से अमिताभ बच्चन (Bharat Ratna to Mahanayak) को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं. सीएम आगे कहती हैं- अमिताभ का सिनेमा जगत में इतना लंबा करियर और योगदान रहा है, ऐसे में उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाना चाहिए.

वहीं यह बात सुनकर स्टेज पर बैठे अमिताभ (Mahanayak) और जया सन्न रह गए, जया धीमे से तालियां बजाते दिखीं, तो अमिताभ चुपचाप बिलकुल सुनते रहे. वह एक बार को एकदम हैरान रह गायें फिर उन्होंने मुस्कुराकर बात आगे बढ़ा दी. अब इस मांग को लेकर कई दिग्गजों की राय और प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. कई लोग कह रहे कि सही बात है महानायक को यह सम्मान दिया जाना चाहिए, तो कई लोग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे.

Bollywood stars at Kolkata film festival

वहीं आपको बता दें कि, इस इवेंट में शाहरुख और अमिताभ ने कुछ बड़ी बातें भी कही हैं. एक तरफ जहां शाहरुख (Shahrukh At KIFF) ने बढ़ रही नफ’रत और नेगेटिविटी पर खुलकर अपनी राय रखी, तो वहीं अमिताभ ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोला और कहा कि आज बोलने भी सवाल उठाये जाने लगे हैं. शाहरुख ने कहा- नेगेटिविटी जितनी बढ़ जाये, हम और आप जैसे पॉजिटिव लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे. अब दोनों अभिनेताओं के बयान जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं

Leave a Comment