हमलावरों के पकड़े जाने के बाद Salman के घर पहुंचे CM Shinde, बाहर आकर बोले- गैंग वैंग खत्म कर देंगे

मेगा स्टार सलमान खान के घर पर हमला करने वाले दोनों बदमशों को मुंबई पुलिस ने गुजरात से पकड़ लिया. उनको हिरासत में लेने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई आ गई, इसके कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र के सीएम शिंदे सलमान खान के घर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने पिता सलीम खान को झुककर नमस्कार किया और इसके बाद वह वहां बैठकर बातचीत करते नजर आये. यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

सलमान के घर पहुंचे सीएम शिंदे

जी हां सलमान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए जगह जगह छापेमारी की. ट्रेस करते हुए बदमाशों को गुजरात के भुज से पकड़ लिया. इसके बाद मुंबई पुलिस उन्हें ले आई. तो वहन उधर हमलावर के पकडे जाने के बाद खुद सीएम शिंदे सलमान खान के घर पहुंचे, उन्होंने सुपरस्टर से मुलाकात की और बातचीत की.

इस मुलाकत का वीडियो और फोटो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं जैसे ही सीएम शिंदे पहुँचते हैं, उदाहर सलमान उनको रिसीव करते हैं. फिर अंदर जाकर सीएम सलीम खान को झुककर नमस्कार किया. इसके बाद कुछ देर वहीं बैठकर दोनों से हालचाल जानते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं यह धमकी देने वाले बक्शे नहीं जायेंगे, मुंबई पुलिस कड़ी और बेहद सख्त करवाई करेगी जिससे ठोस मैसज पहुंचे.

सीएम शिंदे बोले- अब कोई गैंग वैंग नहीं है, इनको ख़त्म कर देंगे

सलमान से मुलाकत करने के बाद जब शिंदे बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पत्रकारों ने पूछा- यह बिश्नोई गैंग काफी एक्टिव हो गया, इसपर आप क्या कहेंगे. इन लोगों ने पहले भी धमकी दी थी, इसपर सीएम कहते हैं- अब यह गैंग वैंग खत्म हो चुके हैं, की नहीं है, यह मुंबई है यहाँ किसी की दादागिरी नहीं चलने देंगे. बिश्नोई विश्नोई जो है उसे भी खत्म कर देंगे. अब यह धाकड़ बयान हलचल मचा रहा है.

Leave a Comment