CM का बड़ा बयान, कहा- पद्मावत विवा’दित फिल्म थी, वि’रोध करने वाले युवाओं पर दर्ज मुक’दमे वापस..

मध्य प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर सियासी हल’चल काफी बढ़ी हुई है. नेताओं की बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इन सब के बीच अब सीएम शिवराज चौहान (CM Shivraj on Padmavat Film) ने एक फिल्म का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल जिस फिल्म का सीएम ने जिक्र किया है वह है ‘पद्मावत’ जिसको लेकर काफी विवा’द देखने को मिला था. वहीं इस दौरान कई युवाओं के खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे जो फिल्म को लेकर विरो’ध जता रहे थे और सड़कों पर प्रद’र्शन किये थे.

तो अब सीएम शिवराज ने इस फिल्म को लेकर कहा- पद्मावती जी पर जो विवा’दात्म’क फिल्म थी उसको रोकने का फैसला तो मैंने ही किया था। उन्होंने घोषणा की कि उसे रोकते समय हमारे नौजवानों पर जो मुक’दमें दर्ज हुए हैं. उन्हें वापस लिया जाएगा। पद्मावती के जीवन की शौर्य गाथा को अगले सत्र की पाठ्य पुस्तक में सम्मिलित किया जाएगा।

उन्होंने (CM Shivraj) ट्वीट कर कहा, ‘महारानी पद्मावती के जीवन की शौ’र्य गाथा को अगले सत्र की पाठ्य पुस्तक में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा ‘महाराणा शौर्य पुरुस्कार’ और ‘पद्मिनी पुरुस्कार’ प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए नगद राशि प्रदान की जाएगी।’

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर महारानी पद्मावती के स्मारक के लिए मैंने भूमि आरक्षित की है, वहां भव्य स्मारक बनाया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बने, जो स्मारक के स्वरूप की रूपरेखा बनाएं, ताकि हम सबकी अपेक्षा के अनुरूप उनका स्मारक बन सके।

Leave a Comment