CM उद्धव ठाकरे को स’ताया बॉलीवुड समा’प्त होने का ड’र! कहा-यह हम ब’र्दा’श्त नहीं करेंगे

सुशांत मामला और ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े हुए. कई स्टार्स ने भाई भती’जावा’द करने के साथ ही और भी आरोप लगाए। तो वहीं लगातार इंडस्ट्री को लेकर उठ रहे सवाल पर अब सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Big statement on Bollywood) का बड़ा बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, हिंदी फिल्म उद्योग की छ’वि को नुक’सान पहुंचाने और इसे ‘समा’प्त’ करने या ‘कहीं और स्था’नां’तरित किए जाने’ का प्रयास ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा.

वहीं अब उनका यह ब्यान काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के मामले में कई एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और मीडिया कव’रेज को लेकर ठाकरे का बयान सामने आया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, म’ल्टीप्ले’क्स और थियेटर मालिकों के साथ हुई बैठक में ठाकरे (CM Uddhav Big Statement) के बयान का ह’वा’ला देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ”फिल्म उद्योग को समा’प्त करने अथवा कहीं और स्था’नां’तरित किए जाने का प्रयास ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा.”

Uddhav thackeray reacts on rhea

उन्होंने कहा कि मुंबई ना केवल देश की आर्थिक राजधानी है बल्कि मनोरंजन राजधानी भी है. ठाकरे ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर बॉलीवुड का अनु’स’रण किया जाता है. फिल्म उद्योग भा’री संख्या में रोजगार पै’दा करता है. पिछले कुछ दिनों में, कुछ निश्चित लोगों द्वारा फिल्म उद्योग की छ’वि ख’राब करने का प्रयास किया गया, जोकि काफी क’ष्ट’दा’यक है.”

गौरतलब है कि, सुशांत मामले के बाद से महाराष्ट्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हर तरफ आलोचना हुई. सोशल मीडिया लगातार बॉलीवुड फिल्मों को बा’यकॉ’ट करने की आवाज उठाई जा रही है. इसमें सलमान से लेकर अक्षय कुमार सभी अभिनेता लोगों के नि’शा’ने पर हैं. अब कोई भी फिल्म देखना पसंद नहीं करना चाह रहा है. लगातार लोग ब’हि’ष्का’र करने की बात कह रहे हैं. हाल ही में अक्षय की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों इसको भी ब’हि’ष्कार करने की मांग की. तो वहीं लोगों का गुस्सा देखते हुए फिल्म मेकर ने यूट्यूब पर ट्रेलर के लाइक और अनलाइक वाला ऑप्शन ही हटा दिया था.

Akshay kumar open up on Sushant case

जाहिर है महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 के साथ लोगों ने किस तरह से फ’जी’हत की थी. यह तो सभी को याद ही होगा, यह फिल्म सबसे ज्यादा अनलाइक और खराब रे’टिं’ग पाने वाली फिल्म भी बन गई थी. ऐसे में अब सभी फिल्म मेकर्स बहुत ही सा’वधा’नी से नई फिल्म को लांच करने की तैयारी कर रहे हैं.

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माताओं को लु’भा’ने के लिए राज्य में फिल्म सिटी बनाने की योजना की घोषणा की थी. ठाकरे ने बैठक में थियेटर मालिकों को सूचित किया कि राज्य के संस्कृति विभाग ने सिनेमा हॉल दोबारा खोले जाने के सं’बं’ध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है, जोकि पिछले छह महीने से भी अधिक समय से बंद हैं.

उन्होंने कहा कि एसओपी को अंति’म रूप दिए जाने के बाद जल्द ही सिनेमा हॉल दोबारा खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

Leave a Comment