सुशांत मामले पर CM उद्धव ने तो’ड़ी चुप्पी, आदित्य का बचाव करते हुए दशहरे के मौके पर कही बड़ी बात

सुशांत मामले को लेकर पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र में हल’चल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां मामले की जांच सीबीआई अभी भी कर रही है. तो वहीं इस मामले के बीच ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एजेंसी एनसीबी भी जांच में जुट गई. तो वहीं इस मामले को लेकर कई नेताओं, फिल्म स्टार सवालों के घे’रे में आये. तो अब इन सब मामलो को लेकर सीएम उद्धव (CM Uddhav Open Up On Sushnt case) ने चुप्पी तो’ड़ी है और अपने बेटे का बचाव किया।

जाहिर है सुशांत मामले को लेकर कई बार आदित्य ठाकरे का नाम भी उछ’ला। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस पर जांच में लाप’रवा’ही बरतने के आरोप लगे. तो वहीं सीएम उद्धव के बेटे आदित्य भी सवालों के घे’रे में आते नजर आये. उस समय भी इस मामले पर सफाई दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर सीएम उद्धव खुलकर सामने आये और बड़ा बयान दिया।

दशहरे की रैली में सीएम उद्धव ने कही बड़ी बात

जी हां बताया जा रहा है कि, आज दशहरे के मौके पर जब वह एक सभा को संबोधित कर रहें थे. तो उस दौरान उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (CM Uddhav Open Up On Sushant case) की मौ’त के बारे में बात की. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत समेत विप’क्षि’यों पर भी ह’मला बोला. ठाकरे ने कहा कि कंगना जैसे लोगों ने मुंबई, उसकी पुलिस और महाराष्ट्र के सभी बेटों को “बद’नाम” करने की कोशिश की. यहां तक कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे तक को नहीं छोड़ा.

Uddhav thackeray reacts on rhea

शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए उद्धव ने कहा, “किसी ने आ’त्मह’त्या की है. वह बिहार का बेटा है, हो सकता है. लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बद’नाम किया. आपने मेरे बेटे आदित्य का भी अप’मान किया है. इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे खुद तक रखें. हम साफ हैं.” वहीं अब सीएम ठाकरे का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं.

मुंबई पुलिस पर मुझे गर्व है

सीएम उद्धव ने मुंबई पुलिस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वह कहते हैं- “मुझे अपनी मुंबई पुलिस पर गर्व है. जिस पुलिस ने एक आ’तंक’वा’दी को जिं’दा पकड़ा है, वह एकमात्र पुलिस है. “

Kangana angry on Uddhav call him babar

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मुंबई PoK बन गया है ऐसा कहना पीएम का अप’मान भी है. छह साल बाद भी पाकिस्तान के क’ब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल नहीं किया जा सका ये मोदी सरकार की विफ’लता है.” बता दें कि ठाकरे की शिवसेना की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर सुशांत सिंह की मौ’त के बाद से कंगना रनौत समेत विप’क्षी हम’लावर रहे हैं.

बिना इजाजत के अब महाराष्ट्र में जांच नहीं कर सकेगी सीबीआई

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हाल ही में एक बड़ा आदेश जारी हुआ है. अब यह तो तय है कि, इसको लेकर भी अब आने वाले समय में नया विवा’द देखने को मिल सकता है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बिना महाराष्ट्र सरकार (CBI Not Enter In Maharashtra without Permission of State Government) की इजाजत के सीबीआई राज्य में जांच नहीं कर सकेगी.

CBI Not Enter In Maharashtra without Permission of State Government

आपको बता दें कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के आधार पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की थी। एक विज्ञापन कंपनी के प्रमोटर की शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसे बाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया था। यह मामला टीआरपी में हेर’फेर से संबंधित है। वहीं अब इन सब के बीच यह बड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि, इसपर अब क्या बयान सामने आते हैं.

सुशांत मामले की जांच कर रही है सीबीआई

आपको बता दें कि, इस समय सीबीआई की एक टीम मुंबई में ही है. वह पिछले करीब 1 महीने से अधिक से सुशांत मामले की जांच कर रही है. सीबीआई के अधिकारी सुशांत मामले की तह तक जाने में लगे हुए हैं. इस बीच कई बार अन्य विवा’द भी देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी सवाल उठाये थे कि, इतना समय हो गया जांच करते हुए सीबीआई को क्या हासिल हुआ यह बताया नहीं।

गृह मंत्री अनिल देशमुख से लेकर संजय राउत कई बार सीबीआई पर सवाल उठा चुके हैं. वहीं हाल ही में सीबीआई की तरफ से एकम बयान जारी कर बताया गया था कि, मामले की जांच जारी है. कोई भी अपनी तरफ से कोई कयास न गाये और गलत बातें न करे।

Leave a Comment