बंगाल में ग’रजे सीएम योगी, कहा- ममता दीदी का जाना तय है, जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है..

बंगाल में चुनावों की तारीख का एलान होने के साथ ही अब हल’चल तेज हो गई है. जनता को साधने के लिए पार्टी नेताओं का हु’जूम सा उमड़ पड़ा है और एक के बाद एक सभाएं हो रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी का किला फतह करने के लिए पूरा जोर लगा रखा है और केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्यों के सीएम (CM Yogi angry on Mamta) बंगाल में रैली कर रहे हैं.

इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बंगाल की धरती पर पहुंचे और उन्होंने जम’कर ममता बनर्जी पर निशान साधा।

दरअसल सीएम योगी (CM Yogi) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जम’कर निशाना साधा. यहां रैली करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल ने अपनी पहचान खो दी है.

अगर बंगाल में यूपी सरकार आई तो इस पहचान को फिर से स्थापित किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. विवेकानंद भी यही कहा करते थे.

यही नहीं उन्होंने कहा कि, राज्य में जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और आने वाली 2 तारीख को ममता दीदी की विदाई तय है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों के साथ की. इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि बंगाल में मुह’र्रम के जुलूस पर रोक नहीं लगी थी, लेकिन दुर्गा पूजा के लिए रोक लगाई गई थी.

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/myogiadityanath/status/1366741604975874049

बंगाल में बीजेपी सरकार बनी तो गौ त’स्क’री रोकी जाएगी. बंगाल में हमारी सरकार आई तो 24 घंटे में गौ ह’त्या बंद हो जाएगी. बंगाल में हर हाल में गौ त’स्क’री रोकनी होगी.

सीएम योगी कहते हैं- जो भी राम द्रो’ही है उसको बंगाल और देश में रहने का हक़ नहीं है. उन्होंने कहा- श्री राम के नारे का विरोध करने वालों का अंजाम काफी बु’रा होने वाला है.

Leave a Comment