मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे और वित्त मंत्री अंतरिक्ष की तैयारी कर रही है-कांग्रेस नेता

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच हाल ही में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया। इस पैकेज के एलान के बाद आज वित्त मंत्री ने चौथे चरण में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान निर्मला सीतारमण (Finance minister) ने डिफेन्स सेक्टर के लिए कई बड़े एलान किये। बस फिर क्या था इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश (Jairam Raresh) ने तंज कस्ते हुए एक कई ट्वीट किये और सरकार पर निशाना साधा है.

मजदूर घर नहीं पहुंच पा रहे और सरकार अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव से हर कोई परेशान हैं. हर तरह का व्यापार ठप हो गया है. तो वहीं लाखों प्रवासी मजदूरों और रोजमर्रा की कमाई से अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने बड़ी मु’सीबत आ कड़ी हुई है.

ऐसे में अब सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. इसको लेकर आज वित्त मंत्री (Finance minister) ने चौथे चरण में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इस दौरान वित्त मंत्री ने डिफेन्स सेक्टर के लिए भी कई बड़े ऐलान किए. इस पर कांग्रेस ने वित्त मंत्री पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर लिखा- ‘प्रवासी मजदूर अपने घर सु’रक्षित नहीं पहुंच पा रहा और वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए बाहरी अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोलने की बात कर रही हैं.’

उम्मीद करते हैं वित्त मंत्री कल राज्यों के लिए कुछ एलान करेंगी

यही नहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश (jairam Naresh) ने एक और ट्वीट किया और लिखा-‘आज की गई घोषणा में साफ दिख रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा एक कंपनी को मिलना है. उन्होंने कहा कि बिजली की ख’पत स्थिर है या फिर घट रही है, लेकिन वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) पर’माणु ऊ’र्जा को निजी क्षेत्र के लिए खोलना चाहती हैं’. वहीं अब जयराम के यह ट्वीट काफी चर्चा में हैं और लोग भी इसको लेकर जमकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘उम्मीद करते हैं कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री कोविड-19 के कारण आर्थिक और सामाजिक सं’कट का सामना कर रहे राज्यों को अगले 6 माह के लिए कम से कम कुछ फंड देने के बारे में बताएंगी.’

Leave a Comment