इन दिनों उत्तर प्रदेश में मजदूरों के लिए बसें भेजे जाने को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है. यह मामला उस वक्त अधिक सुर्खियों में आया जब कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi singh) ने सीएम योगी की तारीफ़ (Aditi singh praise CM Yogi) करते हुए कांग्रेस की बुराई कर दी. अदिति ने ट्वीट कर अपनी पार्टी पर कई तंज किया और कहा कि, इस परेशानी के समय में भी मजदूरों के लिए बसें भेजने को लेकर पार्टी सियासत कर रही है. वहीं अब उनका यह ट्वीट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है और कांग्रेस पर आलोचनाओं की बारिश से हो गई है.
अदिति सिंह ने कहा सीएम जैसा कोई नहीं
लॉक डाउन की वजह से परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी द्वारा बसें भेजे जाने का विवाद अब बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अब उनकी पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी की जमकर तारीफ़ (Aditi singh Praise CM Yogi) की है. अदिति ने लिखा- ‘आ’पदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी. उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फ’र्जीवाड़ा. 297 क’बाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां और 68 वाहन बिना कागजात के…ये कैसा क्रू’र मजाक है. अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाई?’ यही नहीं अदीति ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
अदिति (Congress MLA aditi praise CM Yogi) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाक’थित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉ’र्डर तक ना छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.’