बस विवाद अब धीमे धीमे काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने अब विधायक अदिति सिंह (Congress MLA aditi) को पार्टी से नि’लंबित कर दिया है. जी हां सीएम योगी की तारीफ करने और वाली विधायक अदिति को पार्टी ने उनके काम को अनुसा’शनही’नता मानते हुए पार्टी से नि’लंबित कर दिया है. जाहिर है अदिति ने पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई थी और इसके बाद उनपर कार्रवाई हो गई. वहीं अब यह मामला और सुर्ख़ियों में आ गया और लोग कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं.
पार्टी ने अदिति के कार्य को माना अनुशा’सनहीन
रायबरेली के सदर क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह (Congress MLA aditi singh) द्वारा बस वि’वाद को लेकर पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने और सीएम की तारीफ करने वाली बात को अनुशासनही’नता माना है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद कांग्रेस ने विधायक आदिति सिंह को पार्टी से नि’लंबित कर दिया है। उनके खिलाफ पार्टी वि’रोधी गतिवि”धियों के चलते कार्रवाई हुई है। रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने प्रवासी कामगारों के लिए बसों के मुद्दे पर भाजपा का पक्ष लेते हुए बुधवार को अपनी पार्टी पर ही नि’शाना साधा था। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि, इस मामले में अभी कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सभी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन उनको नि’लंबित किये जाने की बात की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं.
अदिति सिंह ने की थी सीएम योगी की तारीफ़
रायबरेली सदर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi singh) ने पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी की जमकर तारीफ़ की थी. अदिति ने लिखा- ‘आ’पदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत? एक हजार बसों की सूची भेजी. उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फ’र्जीवाड़ा. 297 क’बाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां और 68 वाहन बिना कागजात के…ये कैसा क्रू’र मजाक है. अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाई?’ यही नहीं अदीति ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

अदिति ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाक’थित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉ’र्डर तक ना छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.’