कांग्रेस सांसद बोले- नवजोत सिद्धू नहीं कर सकते किसी के साथ काम..बना लें अपनी अलग पार्टी

गुरु यानी नवजोत सिद्धू लंबे वक्त बाद एक बार राजनीति में मु’खर होते नजर आये. दरअसल हाल ही में पंजाब में केंद्र सरकार के कृषि ​कानून के विरो’ध में राहुल गांधी ने खेती बचाओ किसान बचाओ यात्रा की थी. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot siddhu)ने कुछ ऐसा व्य’वहा’र किया जिससे पार्टी के अंदर उनके खिलाफ आवाज उठने लगी. कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ravneet takes on Siddhu) ने नवजोत सिंह सिद्धू को नसी’हत देते हुए कहा है कि उन्हें अब अपनी अलग पार्टी बना लेनी चाहिए.

उन्हें कांग्रेस को जितना नुक’सान पहुंचाना था व पहुंचा चुके हैं. इसलिए अब वह इस तरह के हथ’कं’डे अपनाना बंद कर दें.

Guru in Trouble

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ravneet singh takes on Siddhu) ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिस तरह का रवैया अपनाया था, उसके बाद हर किसी का ध्यान राहुल गांधी के बजाय नवजोत सिंह सिद्धू की नारा’जगी पर ज्यादा था.

उन्होंने कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों जिस तरह का रुख अपना रहे हैं वह पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि सिद्धू का राशिफल ऐसा नहीं है कि वो किसी एक नेता या पार्टी के अधीन काम कर सकते हैं.

Bittu vs siddhu in Punjab

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अलग पार्टी बनाकर आगे का रास्ता देखन चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अब कांग्रेस को और नुक’सान पहुंचाना बंद कर दें. उन्होंने सिद्धू के बारे में कहा कि वह जिस भी पार्टी में रहे हैं उसे ही नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस में आने के बाद से ही वह पार्टी को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं.

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति को भी टी—20 मैच या वनडे मैच की तरह ही ले रहे हैं ज​बकि राजनीति में सबको साथ लेकर चलना पड़ता है. टेस्ट मैच की तरह मैदान में जो टीम टिकी रहती है वहीं जीतती है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का रवैया राजनीति के लायक नहीं है.

Leave a Comment