कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- आशा करते हैं ऑस्कर का क्रेडिट वो खुद न ले लें

ऑस्कर की धूम हर तरफ देखने को मिल रही है. भारत में पहली बार किसी गाने को बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी में अवार्ड मिला है, तो वहीं एक और शार्ट फिल्म ने बेस्ट कैटेगरी में अवार्ड हासिल कर भारत की शान बढ़ा दी है. सिनेमा इतिहास में आज तक यह पल नहीं आया था, ऐसे में हर तरफ जश्न और ख़ुशी देखने को मिल रही है. तो वहीं इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. जो बयान दिया वो अब काफी वायरल हो गया.

खरगे ने मोदी सरकार से जताई क्रेडिट न लेने की उम्मीद

दरअसल आज कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सदन में बोल रहे थे, तभी उन्होंने natuNatu और द एलिफेंट विस्पर को को ऑस्कर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- यह पहली बार हुआ है जब, इस तरह से किसी गाने और एक फिल्म को ऑस्कर मिला और यह हमारे लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: हाथी और उसके मालिक की कहानी ने जीता दुनिया का दिल, The Elephant Whisperers को मिला ऑस्कर अवार्ड

इसके बाद वह कहते हैं- मैं यह आशा करता हूं कि मोदी सरकार कहीं इसका भी क्रेडिट खुद न ले लें, ऐसा न हो नेता कहें कि फिल्म का नरेशन और डॉयरेक्शन तो मोदी जी ने ही किया था, बस फिर क्या था उनके इस बयान को सुनकर सदन में मौजूद सभी नेता जोर जोर से हसने लगे. यही नहीं खुद सभापति भी खरगे जी की बात सुनकर मुस्कुराने लगे.

दीपिका के ऑस्कर में जाने पर भी हो रही सियासी बयानबाजी

एक तरफ जहां गाने और फिल्म को ऑस्कर मिलने पर चर्चा हो रही है तो, उधर दीपिका के ऑस्कर्स को रिप्रजेंट करने की भी काफी बात हो रही. कई नेता इस बात को लेकर मोदी सरकार पर तंज कस रहे कि जो लोग दीपिका की आलोचना करते थे वह भी आज उनकी तारीफ करने पर मजबूर हैं.

इधर भारत में लोग उनके बेशरम रंग का विरोध करते रहे, उधर दीपिका ने तो भारत का शान और मान ऑस्कर में बढ़ाया. कई नेता और लोग इस बात को लेकर उन नेताओं पर निशाना साध रहे जिन्होंने दीपिका की आलोचना की थी.

Leave a Comment