बॉक्‍स ऑफिस पर कोरोना का कहर..लगा तगड़ा झटका, फिल्‍में नहीं हो रहीं रिलीज

कोरोनावायरस भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इतना ही नहीं कोरोना (Corona Lock down Effect on Films) के कहर से दुनिया के कई देशों में आर्थिक मंदी का असर भी दिखना शुरू हो गया है। हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रीम की जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ की रिलीज को कोरोनावायरस के कारण 10 अप्रैल से नवंबर में शिफ्ट कर दिया गया है।

इतना ही नहीं कोरोना के डर से बॉलीवुड के कई सारे फिल्म मेकर्स ने भी अपनी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. इन फिल्मों में सूर्यवंशी, 83 और गुंजन सक्सेना की बायोपिक का नाम शामिल है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार तेजी से सामने आते जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन करने का एक बड़ा निर्णय लिया है ।

सूर्यवंशी और 83 की रिलीज़ हुई चौपट

जहां एक तरफ रोहित शेट्टी गंभीरता के साथ अक्षय कुमार और कैटरीना स्टार फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी।

फिल्म इंडस्ट्री पर संकट

जयप्रकाश चौकसे कहते हैं कि ऑलरेडी कोरोनावायरस का असर दिखाई देना शुरू हो चुका है। एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म सूर्यवंशी तो वहीं दूसरी फिल्म एक ही है इन दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर पहले जो कयास लगाए जा रहे थे। पहले जो प्रोग्राम था वह पूरी तरीके से चौपट हो चुका है। इससे बचने के लिए भीड़ में नहीं जाना चाहिए और यही निर्देश लगातार सरकार भी दे रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट के डर से आईपीएल मैच के कार्यक्रमों को भी टालने का फैसला लिया है जब मैदान में दर्शक ही नहीं होंगे तो खेलने का मतलब कुछ नहीं होगा।

ठप्प पड़ी फिल्मों की शूटिंग

कोरोना वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री (Corona Lock down Effect on Film Industry) के बिजनेस पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों की इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ बिजनेस को बहुत ज्यादा झटका लगा है। तो वहीं बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस तो पहले से ही कमजोर है क्योंकि हिंदुस्तान में सिंगल सिनेमा घरों की संख्या लगातार घटती जा रही है। एक जमाने में भारत के अंदर 12000 सिंगल थिएटर थे और आज के समय में वह सिर्फ 8000 ही रह गए है।

कोरोना वायरस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिसके चलते फिल्मों की कलेक्शन पर भी असर पड़ा है बागी 3 की कमाई में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला है. आज से 5 से 7 साल पहले अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2020 और 22 में आर्थिक मंदी आने वाली है। यह मंदी उतनी ज्यादा भयानक होगी जितनी 1933 वाली थी। भविष्यवाणी के हिसाब से यह एक बहुत बड़ा मंदिर वाला दौर चल रहा है। लेकिन उससे पहले ही कोरोना वायरस की वजह से मंदी आ गई है यह जीवन बहुत ज्यादा कठिन होने वाला है।

Leave a Comment