Corona Virus से फिल्म इंडस्ट्री को हो सकता है 2 अरब डॉलर का नुकसान- रिपोर्ट

दुनिया भर में फिल्मों के लिए सबसे बड़ा बाजर माने जाना वाला देश चीन इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. इस वायरस की वजह से अब तक की लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं अब इसका भारी असर फिल्म इंडस्ट्री (Corona virus)पर भी पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस की वजह से चाइना के 70 हजार से अधिक थियेटर्स को बंद कर दिया गया है.

ऐसे में अब जहां साल 2019 में चाइना में फिल्म मार्किट ने सबसे अधिक कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था. तो वहीं अब फिल्म को इस साल करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. इसका सीधा असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिलेगा और फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो सकता है.

कोरोना की वजह से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस को होगा 2 अरब का नुकसान

जी हां इन दिनों कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनिया भर के लोगों में एक दहशत पैदा हो गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में अब इसका लोगों के साथ ही व्यापार पर भी भारी असर देखने को मिलने वाला है. जी हां इस वायरस से इस साल ग्लोबल बॉक्स ऑफिस को करीब 2 अरब डॉलर का नुक्सान होगा. चीन में कोरोनावायरस के चलते महीनों से थियेटर बंद पड़े हैं। इस वायरस के कारण 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नुकसान का आंकड़ा 1 से 2 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

जाहिर है चाइना फिल्मों के बिजनेस के लिहाज से काफी बड़ा मार्केट है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सभी फ़िल्में चाइना में छप्पर फाड़ कमाई करती हैं. ऐसे में हॉलीवुड फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड को भी काफी नुकसान होगा। यही नहीं इसकी वजह से सबसे अधिक नुकसान चाइना फिल्म इंडस्ट्री को होगा।

2019 में चीन ने एक महीने में किया था डेढ़ अरब का कलेक्शन

बताया जा रहा है कि, 2019 में चीन ने एक महीने में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू कलेक्ट करने का रिकॉर्ड बनाया था। चाइना डेली के अनुसार फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.64 बिलियन डॉलर का कलेक्शन हुआ था। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक 2019 में चाइनीज न्यू ईयर के दौरान टिकट रेवेन्यू 1.52 अरब डॉलर था। ऐसे में अब पिछले साल के मुकाबले तो फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान होने वाला है.

Leave a Comment