सलमान के साथ काम कर चुके अभिनेता ने कहा-लोन भी लेना पड़े तो भी अपने स्टाफ की सैलरी दूंगा

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला लिया। जाहिर है लॉक डाउन बढ़ने से डेली वेज वर्कर्स और मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लॉक डाउन के बीच प्रशासन के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में अब सलमान खान के साथ काम कर चुके अभिनेता दीपक डोबरियाल (Deepak dobriyal) ने भी अपने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देने की बात कही है.

दरअसल लॉक डाउन के बाद से सब कुछ बंद हो गया है, ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स और अपने स्टाफ के लिए अभिनेता उनकी मदद कर रहे हैं. ताकि उनको इस लॉक डाउन के बीच परेशानी न उठानी पड़े.

दीपक ने कहा कुछ भी हो जाए स्टाफ की सैलरी नहीं रोकूंगा

गौरतलब है कि, लॉक डाउन (Lock down 2.0) के बाद से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार हर किसी तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार अपने-अपने माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं लॉक डाउन की वजह से स्टाफ को परेशानी न हो इसके लिए सभी स्टार्स उनको बराबर सैलरी और जरुरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. इस कड़ी में अब सलमान (salman khan) के साथ काम कर चुके अभिनेता ने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देने की बात को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल फिल्म दबंग में भाईजान के साथ काम कर चुके अभिनेता दीपक डोबरियाल (Deepak dobriyal) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं साल में एक ही मूवी करता हूं इसलिए दूसरे लोगों के बराबर दान करने के लिए मेरे पास ज्यादा कुछ नही है. दीपक ने कहा कि लेकिन मेरे साथ काम कर रहे छह सात लोगों को मेरा यह वादा है कि मैं उनकी सैलरी नहीं रोकूंगा, चाहे लोन लेकर दूं लेकिन दूंगा जरूर. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में मैं पूरी तरह से ध्यान रखूंगा कि जो लोग मेरे लिए काम करते हैं मैं उनकी मदद कर सकूं और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. वहीं अब दीपक की पहल को लेकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा और यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment