इस साल रिलीज होने वाली सबसे धाकड़ फिल्मों में से एक सिंघम ३ काफी चर्चा में बनी है. इस बार रोहित शेट्टी अपनी सबसे बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस सफल फ्रेंचाइज को रोहित ने ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. फैंस और दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज बनाये रखने के लिए अब उन्होंने दीपिका का सिंघम लुक शेयर किया है.
IPS शक्ति शेट्टी बनकर भौकाल दिखा रहीं दीपिका
जी हां रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्म सिंघम ३ का बज बना हुआ है. अभी तक इस फ्रेंचाइज की दो फिल्म आई हैं, जिसने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया था. इस बार वो पठान और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर देने के लिए पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं. इसी बीच अब रोहित ने फिल्म से अपनी लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी का लुक शेयर किया है.
लेडी सिंघम बनकर शक्ति शेट्टी धमाल मचाने आ रहीं दीपिका का लुक बाजीराव जैसा नजर आ रहा है. वह भी आता मजी सटकली वाला पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उनकी पुलिस अफसर वाली वर्दी और धाकड़ लुक देखकर फैंस झूम उठे हैं. दीपिका इस पुलिस वाले लुक में काफी दमदार और धांसू स्टाइलिश लग रही हैं.
#RohitShetty Umvield #DeepikaPadukone's New Poster as #LadySingham Shakti Shetty and it is one of the Best Massey Poster Of #SinghamAgain. 💯
A entirety different film with @deepikapadukone's character is actually a Brilliant Idea💡
As, Deepika rocked as #Rubai in #Pathaan, her… pic.twitter.com/EwLVPZUZWQ
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) April 19, 2024
Singham 3 Release Date, Star Cast or Budget
बात करें फिल्म की, तो सिंघम पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन इस दिन सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 आ रही है. इस वजह से अब सिंघम ३ दिवाली के मौके पर आ सकती है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना, दीपिका, दिशा, टाइगर श्रॉफ समेत कई अन्य बड़े नाम जलवा दिखाएंगे. फिल्म का बजट भी इस बार इसलिए बढ़ गए है जोकि करीब 250-275 करोड़ बताया जा रहा है.