CBI जांच की मांग को लेकर एक और वकील ने उठाई आवाज, कहा- क्या फ्लैट और उनके सिम कार्ड सील किए गए

सुशांत राजपूत मामले की इन्वेस्टिगेशन मुंबई पुलिस लगातार कर रही है. आम लोगों से लेकर कई फिल्म स्टार्स भी शामिल हैं जो CBI जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. निर्भया की की वकील ने भी जांच (CBI for Sushant) की मांग की थी. तो अब एक और वकील (Delhi Based Lawyer) न नाम इसमें जुड़ गया है और उन्होंने जांच कराये जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कई सवाल भी खड़े किये हैं.

दिल्ली के एक वकील ने मुंबई पुलिस पर उठाये सवाल

जी हां सुशांत मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग तेज होती नजर आ रही है. सुशांत के फैंस (Sushant rajput fans) से लेकर कई फिल्म स्टार्स लगातार आवाज बु’लंद किये हुए हैं. तो वहीं निर्भया की वकील के बाद अब दिल्ली के एक और वकील ने सीबीआई (Delhi Based Lawyer demands CBI for Sushant) को चिट्ठी लिखकर जांच करने की अपील की है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने पुलिस और अन्य पहलुओं के बारे में बताया कि राजपूत ने क’थित तौर पर अपने फोन के 50 सिम कार्ड बदले थे. भंडारी ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को इस बारे में लिखा है, जो कि इन पहलुओं पर अभिनेता की मौ’त की जांच कर रही है. भंडारी ने कहा कि पहले लेटर में मैंने कहा कि यह सोर्स-बेस्ड है, नेम-बेस्ड नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत ने 50 बार अपने सिम कार्ड बदले. तो क्या उन सभी सिम कार्ड्स को अब तक सील किये गया.

फ्लैट को नहीं किया गया सील तो यह भारी चूक है

यही नहीं भंडारी ने आगे कहा कि मुंबई पुलिस से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने फ्लैट को सील कर दिया है? यह बहुत ही आश्च’र्यज’नक है और एक प्रक्रिया में भा’री चूक है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि सबूत कंटा’मिनेटेड हो सकते हैं. ऐसे में वकील ने सीधा सवाल खड़े किये हैं और जल्द ही जाँच कराने की अपील की है.

Leave a Comment