दूध के कंटेनर में भरकर ले जा रहा था श’राब, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

देश में लॉक डाऊन (Lock down) की अवधि जारी है और पुलिस इसका सख्ती से पालन करवा रही है. लेकिन इस दौरान जरुरी चीजों की बिक्री पर छूट है. इनमे दूध, राशन दवा जैसी चीजें शामिल हैं. इन सब के बीच अब लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए श’राब की तस्करी भी सप्लाई कर दी है. जी हां ताजा मामला दिल्ली (Delhi Police) से सामने आया है जहां एक दूधवाला दूध के कंटेनर में श’राब भरकर ले जा रहा था. जब पुलिस ने उसको रोककर पूछताछ की तो कंटेनर के अंदर से श’राब की बोतलें निकलीं.

इस दृश्य को देखकर अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए और वह हैरान रहे गए. जाहिर है लॉक डाऊन के बाद से सब कुछ बंद है ऐसे में अब लोगों ने श’राब की त’स्करी करने के नया तरीका निकाल लिया है.

लॉक डाऊन के बीच दूध के कंटेनर में शराब रखकर सप्लाई कर रहे लोग

देशभर में कोरोना का संक्रमण (Corona virus) तेजी से फ़ैल रहा है. इसको देखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाऊन (Lock down) घोषित किया जिसकी अवधि अभी जारी है. इन सब के बीच अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने राष्ट्रपति भवन रोड के पास एक दूधवाले को पकड़ा जिसके कंटेनर में शराब की बोतलें मिलीं. पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि, वह गुरुग्राम से गाजियाबाद श’राब लेकर जा रहा था. ऐसे में अब लॉक डाउन के दौरान मिली छूट का फायदा उठाकर तस्करी करना शुरू कर दिया है.

पुलिस ने इस युवक को राष्ट्रपति भवन के पास से गिरफ्तार किया है जो बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. जाहिर है लॉक डाउन के दौरान दूधवालों को आने जाने पर छूट है. ऐसे में अब इसका फायदा उठाते हुए लोगों ने श’राब की त’स्करी शुरू कर दी है.

Leave a Comment