कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने आ गई ढिंचक पूजा, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा वीडियो..

देश में इन दिनों कोरोना (Corona vorus) का प्रभाव काफी अधिक देखने को मिल रहा है. इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या करीब पहुंच गई है, ऐसे में सरकार लोगों से भीड़ भाड़ वाली जगह न जाने की अपील कर रही है. देश में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर तरफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच अब इंटरनेट सेंसेशन ‘ढिंचक पूजा’ (Dhinchak pooja) एक बार फिर वापस आ गई हैं.

जी हां ‘सेल्फी मैंने ले ली’ गाने से सोशल मीडिया (social media) पर धमाल मचाने वाली ढिंचक पूजा (Dhinchak pooja corona song) फिर वापस आ गई हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा मुद्दा चुनकर गाना बनाया है जो इस वक्त देश में काफी सुर्ख़ियों में है. वहीं गाना रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद वह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है.

ढिंचक पूजा कोरोना के प्रति लोगों को कर रहीं जागरूक

जी हां अपने मजेदार लिरिक्स और अंदाज की वजह से कुछ ही समय में देश भर में सुर्खियां हासिल करने वाली ढिंचक पूजा वापस आ गई हैं. कुछ समय के ब्रेक के बाद एक बार फिर ढिंचक अपने नए गाने के साथ वापस आ गई हैं. ढिंचक इस बार लोगों को अपने गाने से परेशान नहीं बल्कि जागरूक कर रही हैं. जी हां ढिंचक ने देश में बढ़ रहे ‘कोरोना वायरस’ के प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने वाला गाना बनाया है. ढिंचक ने करीब डेढ़ मिनट का एक छोटा सा गाना बनाया है जो अब रिलीज के एक दिन में ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है.

इस गाने में वह लोगों को इस महामारी के संक्रमण से बचाव के बारे में बता रही हैं. वीडियो में ढिंचक के साथ ही कुछ लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपने चहरे को मास्क से कवर कर रखा है. खास बात यह है कि, यह गाना एक कमरे के अंदर शूट किया गया है जिसके जरिये यह सन्देश दिए गया है कि, अगर आपको जरुरी काम न हो तो आप घर से बाहर न निकलें। साथ ही कैसे हाथ धोएं और इसके प्रभाव से बचने के एहतियात बरतने की भी अपील की गई है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=zrpnQkGqA-Y

Leave a Comment