Dunki Movie Story क्या है? मुंबई में पंजाब का सेट बनाकर क्यों शूट की गई फिल्म.. जाने खास डिटेल

शाहरुख़ खान की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म दिस्मबर में आ रही है. इस फिल्म का देश के साथ दुनिया भर में मौजूद फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के अब तक कुछ पोस्टर और एक टीजर जारी हुआ है. इसी बीच अब Dunki Movie Story का खुलासा हो गया है. अब आप यह सुनकर और भी ज्यादा उत्सुक हो गए होंगे. तो सही है, आइये हम आपको बताते हैं आखिर राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ की पहली फिल्म क्या कहानी दिखाने वाली है. साथ ही इसकी शूटिंग कहाँ हुई है.

पंजाब के बैकड्रॉप पर बेस्ड है Dunki Movie Story!

भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी पहली बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ला रहे हैं. यह जोड़ी अब धमाल मचने को तैयार है. जाहिर है अब तक राजू हिरानी ने जो फिल्म बनाई है वो बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट रही, साथ ही उसकी कहानी आज भी दर्शकों के दिलों में बस गई है,

ऐसे में आम दर्शक और फैन्स के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी खुद डंकी फिल्म का इन्तजार कर रहे हैं. अब इसकी कहानी को लेकर दिलचस्प बात सामने आई है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Dunki Movie Story पंजाब के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. इसमें सभी किरदार पंजाब के हैं. साथ ही पंजाब का ही ज्यादातर शूटिंग लोकेशन है. लेकिन फिल्म पंजाब में नहीं बल्कि मुंबई और आसपास के एक शहर में सेट बनाकर हुई है. इसमें पांच दोस्तों की कहानी है जो पंजाब से विदेश जाकर कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हैं. यही संघर्ष, दोस्ती और परेशानियों का मिश्रण है फिल्म के अंदर.

पंजाबमें शूट क्यों नहीं हुई फिल्म?

अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि, जब फिल्म का बैकड्रॉप ही पंजाब है. तो आखिर पंजाब की लोकेशन को दूसरे जगह सेट बनाकर क्यों शूट किया गया. दरअसल बात ऐसी है कि, इसकी दो वजह हैं. पहली तो सुरक्षा और दूसरी एक समय पर दो फिल्म शूट होने से टाइम मैनेजमेंट मुश्किल होना.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ जब जवान फिल्म शूट कर रहे थे, उसी दौरान Dunki Movie भी शूट की जा रही थी. साथ ही जब शाहरुख़ किसी लोकेशन पर जाकर शूट करते हैं तो वहां उनके आने पर भारी भीड़ आ जाती जिससे सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कत आती. सबसे अहम् था टाइम मैनजमेंट जिसके कारण मुंबई और आसपास के शहर में पंजाब की लोकेशन (Dunki Movie Shooting Locations) का सेट तैयार कर वहीं फिल्म शूट की गई. यानी अब आपको फिल्म में जो पंजाब नजर आएगा वह सेट होगा. बहरहाल फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है. जिस तरह से शाहरुख़ पहले ही दो ब्लॉकबस्टर देकर इतिहास रच चुके हैं., उससे जनता में उत्साह काफी ज्यादा है.

Dunki Star Cast Or Release Date

अब बात करते हैं डंकी फिल्म की स्टार कास्ट (Dunki Star Cast) की. इसमें शाहरुख़ खान और तापसी लीड रोल में हैं. इसके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर समेत कुछ अन्य फिल्म एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. डंकी फिल्म (Dunki Movie Producer) के प्रोड्यसर खुद शाहरुख़ खान का प्रोडक्शन Red Chilies है. को प्रोड्यूसर के तौर पर राजकुमार हिरणी फिल्म्स और Jio स्टूडियो भी जुड़े हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इसी दिन प्रभास की सालार भी रिलीज होनी है.

Leave a Comment