सिंघु बॉर्डर पहुंच दिलजीत ने दान किये 1 करोड़ रुपये, कहा- केंद्र सरकार किसानो की मांगें मान ले..

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. 10 दिन से किसान लगातार सरकार के कृषि कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं और उनको अब देश भर से समर्थन मिलता नजर आ रहा है. आम से लेकर ख़ास हर कोई किसानों के हक़ में आवाज उठा रहा है. इसी बीच अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh join Kisan Andolan) भी किसानों के बीच पहुंचे और उनकी हौसलाअफजाई की. दिलजीत ने सभी किसान भाइयों को सल्यूट किया और कहा कि, आप इतिहास रच रहे हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने (Diljit dosanjh donate 1 crore Rs) किसानों के लिए एक करोड़ रुपये भी दान किये।

जी हां दिलजीत दोसांझ पिछले काफी दिनों से किसानों के हक़ में आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में दिलजीत की कंगना से ट्विटर पर बहस भी हुई थी जिसके बाद दिलजीत ने कंगना को काफी खरी खरी सुनाई और कहा कि, यह किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है. इसको डायवर्ट न करे कोई. आज भी दिलजीत ने वहां पहुंचकर यही अपील की.

दिलजीत ने किसानों के लिए दान किये 1 करोड़ रुपये

Diljit dosanjh donate 1 crore Rs

लगातार किसानों के लिए आवाज उठा रहे अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ अब किसानों के आंदोलन में शामिल हो गए हैं. उन्होंने किसानों के हक़ मने वहां पहुंचकर आवाज बुलंद की. दिलजीत ने कहा- किसानों को मेरा सलाम नमन, उन्होंने आज एक इतिहास रचा है. किसानों के मुद्दे को कोई भी डायवर्ट नहीं कर सकता है. यह उनके हक की आज है और किसान भाई अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं. वहीं खबर है कि, दिलजीत (Diljit Dosanjh Donate 1 crore for Farmers) ने किसानों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये भी दान किये हैं. दिलजीत ने कहा कि, यह इन लोगों के लिए है जिससे यह अपने जरुरत की चीजें खरीद सकें और ठंड में इनको कोई समस्या न हो. जाहिर है लोग भी अपनी तरफ से किसानों को कंबल और अन्य चीजें उपलब्ध करा रहें हैं कि, खुले आसमान में ठण्ड से किसान अपनी सुरक्षा कर सकें।

दिलजीत ने आगे कहा- मेरी केंद्र सरकार से बस यही अपील है कि, आप किसानों की सुनें और उनकी मांगें मान लें. दिलजीत ने कहा- किसान यहां पर शांति से बैठे हुए हैं और आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. वहीं अब दिलजीत के किसानों का खुलकर समर्थन करना और सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उनके लिए आवाज उठाना हर तरफ चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. अब देखना होगा कि, दिलजीत के सिंघु पहुंचने को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

10 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

जाहिर है किसानों का शांतिपूर्ण प्रद’र्शन लगातार जारी है. दूसरी तरफ उनके लिए लगातार लंगर की व्यवस्था की जा रही है. कई संस्थाएं और खालसा के लोग सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लंगर चला रहे हैं. वहीं अन्य लोग भी अपनी तरफ से लगातार किसानों के बीच जरुरी सामान पहुंचा रहे हैं.

singhu border par kisanon ka dera

ऐसे में किसान अब बॉर्डर पर बैठे बैठे जब बोर हो जाते हैं तो उन्होंने अपने मनोरंजन के लिए भी ख़ास इंतजाम कर रखा है. एक वीडियो काफी चर्चा में है, इसमें किसानों ने अपने ट्रैक्टर पर डीजे लगा रखा है और वह डांस करते नजर आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमे किसान कह रहे हैं कि, वह लोग इतने समय से बैठे हैं. तो मनोरंजन के लिए उन्होंने ट्रैक्टर पर ही डीजे लगा लिया है. सभी लोग गानों की धुन पर भंगड़ा करते दिख रहे हैं और लुत्फ़ उठा रहे हैं.

टूथपेस्ट से लेकर साबुन तक का है पूरा इंतजाम

आपको बता दें कि, सिंघु बॉर्डर से लेकर टिकरी बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलनरत हैं. कई संगठन उनके लिए सारे बंदोबस्त कर रहे हैं. मेडिकल सुविधा से लेकर खाने पीने और सोने तक का पूरा इंतजाम किया गया है.

रात में किसान ट्रैक्टर में ही सोते हैं और उसके बाद सुबह उनके लिए मंजन से लेकर साबुन तक का पूरा इंतजाम करने के लिए व्यवस्था है. अलग-अलग संगठन किसानों के लिए लंगर चला रहे हैं और सभी को साबुन, तेल टूथपेस्ट से ,लेकर टॉवल सब दे रहे हैं.

कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे तेजस्वी

किसानों को देश भर से समर्थन मिलता नजर आ रहा है. कई राजनीतिक पार्टियां भी अब उनके समर्थन में उतर आई हैं. तेजस्वी यादव अपने हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में बैठ गए हैं. आरजेडी नेता भारी संख्या में मौजूद हैं और किसानों के समर्थन में नारे लगाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, तेजस्वी के इस धरना प्रद’र्शन पर नितीश सरकार ने रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर आये हैं.

गांधी मैदान में आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, जब तक केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती है उनका विरो’ध जारी रहेगा। तेजस्वी ने सरकार से मांग की है कि, वह जल्द से जल्द इस बिल को वापस ले लें. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर आज की बैठक में सरकार क्या फैसला लेने वाली है.

Leave a Comment