Diljit Dosanjh Journey: 17 की उम्र में आया पहला गाना, पढ़ें लुधियाना से लंदन का सफर कैसे तय किया

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग, आइकन बन चुके दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म चमकीला को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो दिलजीत आज इण्डिया ही नहीं विदेश तक में सबसे पॉपुलर आर्टिस्ट बन चुके हैं. उनकी पॉपुलेरिटी के आगे तो कई फिल्म स्टार भी पीछे रह जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस पॉपुलेरिटी को पाने में दिलजीत को करीब 15 साल का वक्त लगा है. आइये आपको बताते हैं सुपरस्टार दिलजीत की जर्नी जो लुधियाना से शुरू हुई थी.

17 साल की उम्र में रिलीज किया था पहला सांग

जी हां तो दिलजीत जो आज पंजाबी म्यूजिक का सबसे बड़ा सितारा है, उन्होंने अपने म्यूजिक की जर्नी 17 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी, उस वक्त वह पंजाब के लुधियाना शहर में रहते थे. यही से उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया जो देखते ही देखते पूरे पंजाब में वायरल हो गया. बता दें, दिलजीत जब 11 साल के थे तभी से वह अपने मामा के घर रहने लगे थे और बिलकुल अकेले अपने मम्मी पापा से अलग होकर उन्होंने जीवन गुजरा है.

इस गाने के पॉपुलर होते ही दिलजीत रातों रात पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित नाम बन गए, कुछ ही समय बाद उनको शादियों और लाइव कंसर्ट करने के ऑफर आने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत उस वक्त में ही 30-50 हजार रुपये शादी में परफॉर्म करने का चार्ज करने लगे थे. इसके बाद उनको कॉन्फिडेंस बढ़ गया और फिर एक के बाद एक नए गाने आये और दिलजीत छाये रहे. बड़ी बात यह है की दिलजीत ने कभी प्रोफेशनल म्यूजिक क्लास नहीं ली.

यह भी पढ़ें: Premika Ne Pyaar Se Song की स्टोरी जानिये, 30 साल पुरानी फिल्म का गाना इंस्टाग्राम पर गदर काट रहा

लुधियाना से निकलकर न्यूयॉर्क पहुंचे दिलजीत

दिलजीत का जैसा नाम.. वो वैसे ही हर किसी का दिल जीतते रहते हैं. चाहे वो सबसे अमीर इंसान अम्बानी परिवार हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री के लोग, लंदन की ऑडियंस हो या फिर न्यूयॉर्क की जनता हर तरफ दिलजीत को प्यार ही प्यार मिलता है. दिलजीत पिछले करीब 10-12 साल से अमेरका में ही रह रहे हैं.

लेकिन वह साल में दो बार इंडिया आते हैं. यह वक्त होता है उनकी पंजाबी या हिंदी फिल्म की शूटिंग का. दिलजीत आज हर बड़े देश में परफॉर्म करते हैं जहाँ टॉप इंग्लिश सिंगर ने परफॉर्म किया है. कोइचला ग्राउंड वो है जिसमे दिलजीत एकमात्र पंजाबी सिंगर हैं जिन्होंने परफॉर्म किया है. आज वह एक शो का 80 लाख से लेकर 2 करोड़ रवये तक चार्ज करते हैं. फिल्मों में एक्टिंग से लेकर म्यूजिक तक उनका जलवा है.

Leave a Comment