पंजाबी सुपरस्टर से ग्लोबल आर्टिस्ट बन चुके दिलजीत दोसांझ इन दिनों चर्चा में हैं और इण्डिया में हैं. इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जट एन्ड जूलियट ३’ जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. तो इसी बीच हाल में एक इंरटव्यू के दौरान दिलजीत ने पंजाबियत और अपनी लाइफ पर खुलकर बात की. साथ ही इण्डिया और पंजाब में न रहने को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बड़ी बात बताई.
दिलजीत ने बताया वो पंजाब में क्यों नहीं रहते
सिंगिंग सेंसेशन और ग्लोबल आर्टिस्ट बन चुके दिलजीत दोसांझ ने अपने 22 साल की मेहनत के बाद इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. आज वो सिर्फ पंजाबी लोगों और इंडियंस के बीच नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर सबके दिल पर राज कर रहे हैं. उनके गाने, म्यूजिक और अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है.
दिलजीत की खास बात यह है की वह एक सुपर सिंगर और ग्लोबल आर्टिस्ट तो हैं ही. वह एक दमदार और धांसू अभिनेता भी हैं जो फिल्मों में धूम मचाते हैं. अब उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के बीच सवाल का जवाब देते हुए कहा- मैंने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था. इसके बाद मैं पंजाब के दूसरे शहर में रहकर म्यूजिक सीखता था और पढाई करता था.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Journey: 17 की उम्र में आया पहला गाना, पढ़ें लुधियाना से लंदन का सफर कैसे तय किया
लेकिन अब जबसे बाहर आया हूँ, तो यही रहता हूँ. वैसे तो मैं हर महीने या एक दो महीने के बीच इण्डिया आता हूँ, लेकिन पंजाब में अब रह नहीं पाता. इसकी वजह वैसे तो कहूंगा तो विवाद होगा, लेकिन आज के समय में जो राजनीति और धर्म को लेकर लोग बंट गए हैं वह खराब है. दिलजीत कहते हैं आजकल तो बच्चों में भी यह सब आ गया है, तू उस धर्म का है मैं अलग. यह बहुत गलत व्यवहार है. इसलिए मैं इन सब चीज से दूर ही रहता हूँ.