किसान आंदोलन: दिलजीत और कंगना के बीच छि’ड़ी जंग, पार हो गई सारी हदें..देखें ट्वीट

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज एक बार फिर सरकार किसान नेताओं के साथ बैठक कर मसले का हल निकालने के लिए तैयार है. देखना होगा कि, क्या आज किसानों संग बात बन पाती है या फिर किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ किसानों को देश भर के लोगों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर फिल्म स्टार्स भी लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में अब कंगना के एक ट्वीट को लेकर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत (Diljit dosanjh angry on Kangana) ने गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जं’ग शुरू हो गई और अब यह हर तरफ वायरल हो रही है.

जाहिर है किसानों की संख्या बॉर्डर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है और दिल्ली में प्रवेश के लिए करीब 7 स्थान हैं. इनमे से 3 पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. किसानों ने यह चे’ता’वनी दे रखी है कि, अगर सरकार ने उनके मांगें नहीं मानी तो पूरी दिल्ली को बंद कर देंगे।

कंगना ने दादी को बताया दि’हाड़ी वाली तो भ’ड़के दिलजीत

diljit or kangana twitter war

दरसअल हाल में कंगना ने एक फोटो शेयर करते हुए बूढी दादी को दि’हा’ड़ी वाली बता दिया था. इस फोटो में एक बुजुर्ग महिला किसान आंदोलन में शामिल हुई थी. इन दादी की फोटो शेयर करते हुए कंगना ने 100 रुपये में धरना करने वाली बता दिया था. जिसको लेकर अब दिलजीत का पारा काफी हाई हो गया और उन्होंने कंगना को जमकर फट’कार लगाई। दिलजीत ने कहा इनकी इज्जत करो.. इंसान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए.

कंगना ने दिलजीत को बता दिया करण जौहर का पालतू

इसके बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इसी ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भ’ड़’क गईं और ट्वीट किया: “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रद’र्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रद’र्शन करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्‍या ड्रा’मा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्‍म करो.” फिर क्या था कंगना के इस तरह से बात करने पर दिलजीत का गुस्सा सातवे आसमान पर आ पहुंचा और उन्होंने कंगना को खरी खरी सुना दी.

दिलजीत ने कंगना को लगाई ल’ता’ड़

दिलजीत (Diljit dosanjh angry on Kangana) ने फिर कंगना को सुनाई और लिखा- तू’ने कितनों की चा’टी है काम के लिए? मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता, लोग खुद मेरे पास आते हैं, सर जी यह फिल्म कर लो. दिलजीत आगे लिखते हैं- मैं एक बात बता दूं यह बॉलीवुड नहीं पंजाब वाले हैं.. दो बोलोगी 36 सुनोगी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा: “ओ चम’चे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजा’ती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चम’ची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रो’टे’स्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी.”

diljit or kangana fight

इसके बाद फिर दिलजीत दोसांझ ने कंगना को फट’कार लहगाई और लिखा “तू’ने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है..? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की..? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं.. झूठ बोलकर लोगों को भड़’का’ना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो.”

खली ने भी केंद्र सरकार को दी चेता’वनी

इसी बीच अब ग्रेट खली का किसानों के बीच जाना और सरकार से उनकी मांगों को पूरी करने के लिए अपील की है. अब सोशल मीडिया में खली का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि किसानों से अनाज कुछ रुपए का लिया जाएगा और आम आदमी को वापस 200 के हिसाब से बेचा जाएगा। उससे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों का है। इस बिल की वजह से रेहड़ी वाले और आम इंसानों का ज्यादा नुकसान है।

Khali support Kisan andolan

वीडियो में खली ने सभी लोगों से किसानों के साथ खड़े होने की अपील की। ताकि सरकार किसानों की मांग को स्वीकर करने के लिए मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा कि पंजाबी और हरियाणवियों से केंद्र सरकार का पाला पड़ा है जिनसे निपटना मु’श्कि’ल होगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ आया पूरा जत्था 6 महीने का राशन लेकर जा रहा है।

जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक वापस नहीं लौटेंगे। अगर केंद्र सरकार अब किसानों से पं’गा लेती है तो यह उनके लिए काफी भारी पडेगा। इस दौरान जो बोले सोनिहाल का नारे भी गूंजते नजर आये. अब देखना होगा की आज की बैठक में आखिर क्या कोई नतीजा निकलता है या फिर किसानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Comment