आज के समय में फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स को अच्छी खासी अमाउंट फीस के रूप में दी जाती है. कहा जाता है कि बॉलीवुड में 120 करोड़ रुपये तक भी हीरो फीस लेते हैं. एक फिल्म के लिए यह काफी बड़ी रकम होती है, लेकिन अब वो हीरो सामने आये हैं जिनको 100 200 नहीं बल्कि हजारों करोड़ रपये सिर्फ एक फिल्म में काम करने के लिए ऑफर हुए हैं.
जी हां इस बात को सुनकर आपकी आंखें खुल गई होंगी और आप कुर्सी से गिर पड़े होंगे. लेकिन यह सच है, तो आइये आपको बताते हैं वो अभिनेता कौन है और फिल्म का नाम क्या है.

दरअसल वो अभिनेता भारतीय सिनेमा के नहीं बल्कि अमेरिका के सबसे पॉपुलर स्टार जॉनी डेप हैं. जी हां जॉनी डेप जो काफी समय से अपने परसनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे. दुनिया भर में जॉनी डेप का नाम ट्रेंड कर रहा था.
मामला यह था कि, जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने अभिनेता पर आरोप लगाये थे. जिसके बाद जॉनी ने पूर्व पत्नी पर मान’हा’नि का केस किया था जिसमे कई दिनों तक चली सुनवाई के बाद अभिनेता को जीत हासिल हुई थी.

इस जीत के बाद जॉनी की जिंदगी धीरे- धीरे वापस पटरी पर लौट रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी ने जॉनी डेप को एक माफी पत्र भेजा है और साथ ही फिल्म के लिए उन्हें भारी भरकम फीस ऑफर की है.
अमेरिकी अभिनेता जॉनी डेप को ऑफर हुई 2355 करोड़ रुपये फीस
दरअसल जॉनी पर केस होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था. यही नहीं जॉनी के कई विज्ञापन भी रोक दिए गए थे, लेकिन अब जब अभिनेता ने उस केस में जीत हासिल कर ली है तो एक एक करके हर कोई वापस आ रहा है.

इसी कड़ी में अब डिज्नी ने अभिनेता से माफ़ी मांगते हुए उनको फिर से फिल्म में काम करने के लिए हजारों करोड़ रुपये की फीस ऑफर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन डेप को डिज्नी ने एक माफी पत्र भेजा है.
इसके साथ ही जॉनी को सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘पाइ’रे’ट्स ऑफ द कैरे’बि’यन’ में जैक स्पैरो के किरदार के लिए करीब 2,535 करोड़ रुपये (301 मिलियन डॉलर) की पेशकश की गई है. याद दिला दें कि हॉलीवुड की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के कुल पांच भागों में जॉनी डेप, कैप्टन जैक स्पैरो का रोल निभा चुके हैं.
जैक स्पैरो बन लौटेंगे जॉनी?
तो वहीं इस भारी भरकम फीस ऑफर होने के बाद भी जॉनी मानने को तैयार नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी स्टूडियो ने जैक स्पैरो को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. उम्मीद है कि जॉनी उन्हें माफ कर देंगे और इस कैरेक्टर के लिए वापस आएंगे।’
हालांकि इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि फैन्स के लिए ये वाकई बड़ी गुड न्यूज होगी अगर जैक को दोबारा कैप्टन जैक स्पैरो के किरदार में देखा गया. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, जॉनी इस फिल्म के लिए अब तैयार नहीं हैं. हालांकि अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.