डिज्नी बनाने जा रहा स्टार वा’र्स की फीमेल सेंट्रिक सीरीज

पूरी दुनिया में पसंद की जाने वाली स्पेस ओपेरा फ्रेंचाइजी स्टार वा’र्स की एक नई फीमेल-सेंट्रिक (Female Centric Star w’ars) बनाने के लिए डिज्नी प्लस (Disney plus) के स्टूडियो में काम चल रहा है। वैरायटी मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज को लेस्ली हेडलैंड डायरेक्ट कर सकती हैं। जोकि नेटफ्लिक्स सीरीज ‘रशियन डॉल की को-क्रिएटर और शो रनर हैं।

अभी तक स्टोरी का खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि यह ज्यादातर फीमेल सेंट्रिक रहेगी।

राइटर के साथ-साथ प्रेजेंटर होंगी लेस्ली
कई सारी रिपोर्ट तो यह भी कह रही हैं कि हेडलैंड सीरीज को लिखेंगी। इसके साथ ही शो रनर के रूप में काम भी करेंगी। बैचलोरेट और स्लीपिंग विद अदर पीपुल के लिए काम कर चुकी अमेरिकन प्ले राइटरर और डायरेक्टर लेस्ली को रशियन डॉल सीरीज के डायरेक्शन के लिए सबसे ज्यादा चर्चा मिली थी। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इन्होंने अपनी इसके पहले सीजन के लिए तीन एमी अवार्ड भी जीते थे। इसी बीच डिज्नी प्लस (Disney Plus Studio) स्टूडियो में दो बार और स्टार वॉ’र्स शो पाइप लाइन में है।

1977 में आई थी पहली स्टार फ़िल्म
स्टार वॉ’र्स जॉर्ज लूकस की क्रिएट की हुई एक शानदार स्पेस ओपेरा का फ्रैंचाइजी है। इसकी पहली फिल्म 25 मई 1977 को 20 सेंचुरी फोकस में रिलीज की गई थी। जिसे वर्ल्ड वाइड सक्सेस भी मिली थी। इस फिल्म के साथ एक नए ग्लोबल पॉप कल्चर की शुरुआत हुई थी। 3 साल के बाद इसकी सुपर हिट ट्रायलॉजी रिलीज की गई थी। स्टार वॉ’र्स फिल्म (female centric Star wa’rs) सीरीज की कामयाबी के बाद इस पर बेस्ट किताबें टेलिविजन सीरीज वीडियो गेम्स और कॉमिक्स बुक भी बाजार में छा गई थी ।

Leave a Comment