क्या आप जानते हैं मनोज बाजपेयी और शाहरुख एक कॉलेज में पढ़े हैं? आज एक OTT किंग तो दूसरा बॉलीवुड किंग

बॉलीवुड के किंग शाहरुख और OTT के किंग मनोज वाजपेयी आज सिनेमा जगत के सबसे मशहूर नाम हैं. दोनो का अपना अलग स्टारडम और क्रेज है. लेकिन इन दोनों के बीच एक बहुत दिलचस्प समानता है, जिसे कम लोग ही जानते हैं. आपको बता दें कि, शाहरुख और मनोज सिनेमा इंडस्ट्री में आने से पहले काफी अच्छे दोस्त और बैच मेट रहे हैं. आज हम आपको वो पुराना और दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जिसका खुलासा मनोज ने अपने कुछ इंटरव्यू में किया है.

एक ही कॉलेज में पढाई करते थे मनोज बाजपेयी और शाहरुख

जी हां यह बेहद ही दिलचस्प बात है कि, कभी मनोज बाजपेयी और शाहरुख एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे. यूनिवर्सिटी में कॉलेज के दौरान एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे और फिर शाहरुख ने अपनी मेहनत से अलग राह बनाई। तो इधर मनोज बाजपेयी ने अपनी मेहनत से दर्शकों के दिलों पर राज किया. दोनों ने साथ में कुछ समय टियेटर भी किया.

आज दोनों ही स्टार की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है. एक डिजिटल सिनेमा यानी OTT का किंग बना हुआ है. तो दूसरा बड़े परदे पर बॉलीवुड का किंग बनकर राज कर रहा है. यह दिलचस्प कहानी मनोज कई बार अलग अलग इंटरव्यू बता चुके हैं. वह कहते हैं- शाहरुख ने जोभी हासिल किया उसने अपनी मेहनत से किया. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, उनको और सफलता हासिल हो.

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 में पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगे मनोज? खबर देख अभिनेता ने कही मजेदार बात..

शाहरुख की सफलता से मनोज को जलन होती है?

वहीं यह सवाल भी लोगों के मन में आता है कि, क्या शाहरुख की इतनी बड़ी सफलता से मनोज कैसा महसूस करते हैं. हालांकि मनोज भी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन शाहरुख की तरह सुपरस्टार और लग्जरी लाइफ जीने वाले अभिनेता नहीं. इसके लिए शाहरुख ने कड़ी मेहनत की और आज यह मुकाम हासिल किया.

मनोज इसपर कहते हैं- मुझे तो शाहरुख की सफलता पर काफी गर्व महसूस होता है. वह काफी खुश होते हैं, उसने जो चाहा था वह आज हासिल कर चुका है. मनोज बताते हैं कि इतनी बड़ी सफलता और स्टारडम शाहरुख ने अकेले अपने दमपर हासिल की है. मेरी और उनकी राहें अलग हैं, लेकिन आज भी हम एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. बात करें फिल्म की तो शाहरुख और मनोज ने एक साथ वीरजारा फिल्म में काम किया था. उसके बाद से दोनों किसी फिल्म में नजर नहीं आये.

Leave a Comment