Salaar Movie में दिखाया गया KhanSaar क्या है? क्या असली में यह कोई जगह है और इसकी क्या कहानी है

प्रभास की सबसे बड़ी फिल्म सालार जल्द रिलीज होने वाली है. इसका क्रेज देश से लेकर विदेश तक देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को देखकर लोगों को केजीएफ की याद आ रही है. जाहिर है सालार के डायरेक्टर भी प्रशांत नील हैं जिन्होंने केजीएफ बनाई थी. इस फिल्म में भी डार्क थीम दिखाई गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में जो khaansaar रियासत की बात हो रही है. वह असल में दुनिया के एक देश में बसा एक शहर है. आइये आपको बताते हैं इसकी डिटेल.

क्या है Khansaar जो सालार में दिखेगा?

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार के ट्रेलर ने सबको उत्सुक कर दिया है. इस ट्रेलर को देखकर यह पता चल रहा की फिल्म दोस्ती पर आधारित है. एक दोस्त प्रभास हैं. तो दूसरे पृथ्वीराज सकुमारन जो खाँसार रियासत के राजा बनने वाले हैं. अब यह खाँसार रियासत आखिर है क्या., क्या यह असल में कोई शहर है जहाँ पहले राजा रहते थे.

तो हम आपको बता दे, यह असल में एक शहर है. Khansaar City दरअसल ईरान में है. यहाँ काफी ज्यादा रेगिस्तान हैं. इस शहर में ही फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भी शूट हुआ हो जो आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. भयानक धूल और मिटटी के बीच फिल्म के एक्शन सीन शूट हुए हैं. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में भी देखने को मिली है. साथ ही फिल्म के पोस्टर भी वैसे ही डार्क और डस्टी नजर आ रहे हैं. यह शहर आज से कई सौ साल पहले नसाया गया था जो मुग़ल और इंग्रजी शाशन से भी पहले का है.

Salaar Movie Story और Star Cast

बात करें सालार फिल्म की तो यह दोस्ती पर आधारित है. जैसा की आपको इसके ट्रेलर को देखकर भी पता चल गया होगा. लेकिन अब इस दोस्ती के बीच सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा। कहानी आपके दिल को छू जाएगी कैसे एक दोस्त दूसरे को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देता है. फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है जो दोस्ती पर है. इसका म्यूजिक काफी शानदार है जो लोगों के दिलों को छू रहा है. यानी फिल्म अगर सही बैठी तो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

Leave a Comment