सैलरी मांगने पर नौकरी से निकाला, अब पत्नी संग ठेले में चाय बेचकर गुजारा कर रहा डॉक्टर..

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश में लॉक डाउन जारी है. ऐसे में कई लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. हजारों लोगों की अब तक नौकरी जा चुकी है, वहीं प्रवासी मजदूर सड़कों पर हैं. लेकिन इन सब के बीच अब करनाल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक डॉक्टर सड़क पर अपनी पत्नी के साथ चाय (Doctor selling Tea on Road) बेचता नजर आया.

इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया. जहां पीएम मोदी ने डॉक्टरों को कोरोना वारियर्स कहकर सम्मानित किया, वहीं दूसरी तरफ इस तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

लॉक डाउन की वजह से गई नौकरी, अब चाय बेचकर कर रहा गुजारा

लॉक डाउन के बाद से कई लोगों की नौकरी जा चुकी है. वहीं कई लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच करनाल से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक डॉक्टर ही लॉक डाउन की वजह से परेशान हो गया और उसकी नौकरी चली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित डॉक्टर गौरव वर्मा एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कार्यरत थे. उनका आरोप है कि उनकी दो माह की सैलरी (Salary) बकाया थी. जब उन्होंने सैलरी मांगी तो पहले उनका तबा’दला कर दिया गया. जब उन्होंने इसका वि’रोध किया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. अब अस्पताल की ड्रेस पहनकर वो करनाल के सेक्टर-13 में ठेले पर चाय बनाकर लोगों को बेच रहे हैं. उन्होंने सरकार से संबंधित अस्पताल के खि’लाफ कार्र’वाई की मांग की. वहीं यह मामला सामने आने के बाद हर तरफ हलचल मच गई है और लोग हैरानी जता रहे हैं. ठेले पर पत्नी संग चाय (Doctor selling Tea on Road) बेचते डॉक्टर की फोटो अब काफी वायरल हो रही है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Doctor selling Tea on Road With WIfe in Karnal

अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को बताया गलत

वहीं इस संबंध में कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया है कि, डॉक्टर के आरोप गलत हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के हेड ने बताया कि, लॉक डाउन की वजह से सैलरी देने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उनका कहना है कि, डॉक्टर गैर क़ानूनी कामों में लिप्त था और इसके चलते उनको कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि, यह शिकायत उनके पास आ चुकी है और मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Comment