PM मोदी के साथ आये उनके दोस्त ट्रंप, कहा- कोरोना की आड़ में भारत की जमीन कब्जाना चाह रहा था चीन

इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) चीन पर काफी गु’स्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं अब उन्होने एक बार फिर चीन पर आरोप लगाया है. ट्रंप के इस ब्यान से हल’चल मच गई है और यह काफी चर्चा में बना हुआ है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर ट्रम्प ने चीन पर क्या आरोप लगाया है.

चीन पर भ’ड़के ट्रम्प, लगाया बड़ा आ’रोप

भारत और चीन के बीच चल रहे तना’व (India China face off) में लगातार अमेरिका की तरफ से ब्यान आ रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप का गु’स्सा चीन (Trump Angry on China) पर निकलता नजर आ रहा है. उन्होंने चीन पर बड़ा आरोप (Donald trump Blames China) लगाया है. दरअसल अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट यानि NDAA में संशोधन के बाद पास किया गया है. इस संशोधन में अमेरिकी सांसदों ने चीन की गलवान घाटी में की गई ह’रकत और दक्षिण चीन सागर में उसकी क्षेत्रीय दा’दागिरी की निं’दा की. इसमें कहा गया है कि चीन ने कोरोना वा’यरस का इस्तेमाल कर दुनिया का ध्यान भ’टकाया और वो इसी बहाने भारत की जमीन पर कब्जा करना चाहा.

Trump came in Support with PM Modi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को पेश किया इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत और चीन को मिलकर LAC के पास त’नाव को कम करने के लिए काम करना चाहिए. बता दें कि इस एनडीएए संशोधन प्रस्ताव को भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा के साथ मिलकर कांग्रेस सदस्य स्टीव शैबेट ने पेश किया था.

Leave a Comment