रामायण और महाभारत ने दूरदर्शन को दिया नया जीवन, TRP में बना नंबर 1 चैनल..

भारत सरकार द्वारा घषित किया गया 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है. वहीं लॉक डाउन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सोशल मीडिया पर मांग की कि, एक इस अवधि के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर रामायण और महाभारत (Ramayana or Mahabharat) का प्रसारण शुरू किया जाए. इसके बाद दूरदर्शन (Doordarshan Viewership) ने रामायण के साथ ही महाभारत का प्रसारण भी शुरू कर दिया।

इसके बाद से तो मानों लोगों ने सब कुछ छोड़कर बस दूरदर्शन (Doordarshan) ही देखना शुरू कर दिया और इस चैनल ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जी हां बताया जा रहा है कि, दूरदर्शन की व्यूवरशिप में भारी उछाल दर्ज हुआ है.

लॉक डाउन के बीच दूरदर्शन बना नंबर 1 चैनल

जी हां देश भर में 21 दिनों के लिए किया गया लॉक डाउन (Lock down) अब लगभग खत्म होने को है. लेकिन इन सब के बीच कुछ अच्छी खबरें भी देखने को मिली हैं. लॉक डाउन के बाद से लोग घरों में रह रहे हैं और उनके लिए करीब 32 साल बाद दूरदर्शन ने एक बार फिर रामायण (Ramayana) और महाभारत का प्रसारण शुरू किया। इसके बाद से दूरदर्शन (Doordarshan Viewership) को मानों एक नया जीवन सा मिल गया. इन दिनों सीरियल से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद शक्तिमान, सर्कस और मोगली जैसे प्रोग्राम का टेलीकास्ट भी शुरू हो गया और इसके साथ ही चैनल की व्यूअरशिप में 650 फीसदी का उछाल आया.

प्रसार भर्ती के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. प्रसार भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा -दूरदर्शन की व्यूवरशिप में अब तक की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है और यह आंकड़ा 650 फीसदी को क्रॉस कर गया है. वहीं BARCS की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरदर्शन इस समय पिछले करीब 13 हफ़्तों से लगातार नंबर वन चैनल बना हुआ है.

Leave a Comment