कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से लॉक डाउन की अवधि जारी है. वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से अब तक कई हजार लोगों की नौकरी जा चुकी है. लॉक डाउन की वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता (Dream Girl Actor Solanki) भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. जी हां ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहां एक सुपरहिट फिल्म में काम कर चुका अभिनेता सडकों पर फल बेचकर अपना गुजारा कर रहा है. इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी। तो आइये हम आपको बताते हैं कि, क्या है पूरा मामला।
आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुका यह अभिनेता फल बेचने को हुआ मजबूर
जी हां साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ड्रीम गर्ल में काम कर चुके अभिनेता (Drram Girl Actor Solanki) सोलंकी दिवाकर इन दिनों काफी परेशान हैं. लॉक डाउन की वजह से उनके सामने ऐसी परेशानी खड़ी हुई कि, वह अब अपना जीवन यापन करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेचने को मजबूर हो गए हैं.
ड्रीम गर्ल और सोन चिड़िया जैसे शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके आर्थिक तंगी से गुजर रहे सोलंकी दिवाकर (Dream Girl Actor Solanki) ने न्यूज एजेंसी ANI संग खास बातचीत में अपनी परेशानी को साझा किया है. उन्होंने बताया कि, लाॅकडाउन की वजह से मुझे अपनी और अपने परिवार की जरुरतों का ध्यान रखना है. मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार को पेट भी पालना है. इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से फिल्म की शू’टिंग पोसपोन हो गई है. वो अगली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक छोटा सा रोल करने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से न तो सब कुछ रुक गया और वो भी दुनिया को अलवि’दा कह गए. सोलंकी ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि वो उनके साथ अभिनय नहीं कर पाए.