Dunki Vs Salaar Collection: शाहरुख़ और प्रभास की फिल्म को मिल रहा जनता का प्यार, पढ़ें बॉक्स ऑफिस डिटेल

बॉलीवुड के बादशाह और बाहुबली प्रभास की फिल्म एक साथ आईं. इसको लेकर फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच काफी हलचल लगातार देखने को मिल रही है. कई बार दोनों पर अलग अलग तरह के आरोप लगे. लेकिन दिलचस्प बात यह है दोनों ही फिल्मों को जनता का काफी प्यार मिल रहा है. एक एक्शन फिल्म है तो दूसरी सोशल ड्रामा जो लोगों के दिलों को छू रही है. तो आइये आपको बताते हैं दोनों फिल्मों की इंडिया और वर्ल्डवाइड अब तक कितनी कमाई हुई है.

Dunki Vs Salaar Collection कितना हो गया?

साल 2023 में तीसरी बार दो बड़ी फ़िल्में एक साथ आईं. लेकिन फिर से दोनों ही फिल्मों को जनता का काफी प्यार मिला. हालांकि एक्शन फिल्म होने की वजह से सालार इण्डिया ओवरआल कलेक्शन के मामले में आगे चल रही है. लेकिन सोशल ड्रामा फिल्म होने के बाद भी शाहरुख़ के स्टारडम से डंकी भी शानदार कमाई कर रही है.

पठान और जवान से तो शाहरुख़ पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अब वो एक खूबसूरत फिल्म लाये जिसने भी काफी शानदार बिजनेस किया है. डंकी का आल इण्डिया कलेक्शन करीब 165 करोड़ रूपये (Dunki India Collection) हुआ है. वहीं सालार का इण्डिया कलेक्शन करीब 325 करोड़ रुपये है. जिसमे अकेले तेलुगु स्टेट से ही 200 करोड़ बिजनेस होने की बात सामने आ रही है. जाहिर है प्रभास तेलुगु इंडस्ट्री के स्टार हैं तो वहां उनकी फिल्मों को ज्यादा सफलता मिलती है. वहीं अन्य साऊथ रीजन में भी ठीक ठाक बिजनेस हो रहा है. सलार के हिंदी कलेक्शन (Salaar Hindi Collection) की बात करें तो यह 110 करोड़ रुपये हो गया है.

Dunki Vs Salaar Worldwide Collection

अब अगर बात करने दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इसमें भी सालार आगे है. हालांकि अगर सिर्फ विदेशों का बिजनेस देखेंगे तो शाहरुख़ खान की डंकी ने सालार से ज्यादा बिजनेस किया है. डंकी का विदशों में अब तक करीब 170 करोड़ कलेक्शन हुआ है. वहीं सालार का विदेश में अब तक करीब 110 करोड़ रूपये ही कलेक्शन हुआ है. यानी इस मामले में अभी शाहरुख़ की बादशाहत कायम है. लेकिन ओवआल कलेक्शन देखें तो इसमें सालार डंकी से आगे चल रही है.

Leave a Comment