ED ने मुंबई पुलिस से मांगी बयानों की कॉपी, जवाब में कहा- हम जांच में सहयोग करेंगे..नाम बताएं

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से न्याय दिलाने की आवाज उठ रही है. तो वहीं ED के अधिकारी लगातार मामले में नजर बनाये हुए हैं. अब तक रिया और परिवार वालों के साथ ही सुशांत के साथी सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ की जा रही है. इसी बीच जब ED ने मुंबई पुलिस की जांच में दर्ज हुए लोगों के बयान (ED Ask Mumbai Police to Submit Statement Copies) की कॉपी मांगी. तो इसके जवाब में मुंबई पुलिस की तरफ से कॉपी न देकर सहयोग करने की बात कही गई.

मुंबई पुलिस ने ED से कहा- हम जांच में सहयोग करेंगे

जी हां सुशांत मामले में अब एक एक करके जहां कई राज खुल रहे हैं. तो वहीं ED अब मुंबई पुलिस से उनके द्वारा दर्ज किये गए लोगों के बयान की कॉपी (ED Ask Mumbai Police to Submit Statement Copies) देने को कहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके जवाब में मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि ED को जिनके बयान की कॉपी चाहिए उनके नाम बताएं. मुंबई पुलिस पूरा सहयोग करेगी. डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया की इस केस की जांच अभी भी मुम्बई पुलिस कर रही है. वहीं जांच के दौरान अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं. डीसीपी ने पत्र के जरिए ED से पूछा है कि किसका बयान चाहिए उसका नाम बताएं, सहयोग किया जाएगा.

Mumbai Police Blame Sushant father

रामदास अठावले बोले- मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं

जाहिर है सुशांत के लिए सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक आवाज उठा रहे हैं. तो अब इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने भी सुशांत मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर दी है. वह और कोई नहीं बल्कि रामदास अठावले हैं. उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच होनी ही चाहिए. जब तक CBI जांच नहीं होगी कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इतने दिन लगाए हैं. इस केस में हमारा मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है.”

Ramdas Athavle demands CBI for Sushant

बाबा रामदेव ने भी की न्याय की मांग

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक के बाद एक लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी सुशांत के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें रामदेव समेत कुछ लोगों को यज्ञ करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में बाबा रामदेव ने लिखा- मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की, उनका द’र्द सुना तो मेरी भी रू’ह कां’प उठी, हम सब पतंजलि में उस दि’वंगत आ’त्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले. वहीं अब रामदेव का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Leave a Comment