इन दिनों कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो को लेकर खूब चर्चा में हैं. यह शो जबरदस्त लाइमलाइट में बना हुआ है और शो पर एक से बढ़कर एक सुपरस्टार सेलिब्रिटी आ रहे हैं. इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमे इंटरनेशनल सेलिब्रटी कपिल की टीम के साथ मस्ती करते नजर आये. यह सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश सिंगर Ed शीरन हैं.
कपिल के शो पर पहुंचे मशहूर इंग्लिश सिंगर एड शीरन
जी हां कपिल का नेटफ्लिक्स शो इन दिनों धूम मचा रहा है. शो की चारों तरफ चर्चा हो रही है. ऐसी धूम मची है की बड़े बड़े सुपरस्टार्स हर दिन हर नए एपिसोड में नजर आ रहे. शो की गजब पॉपुलेरित को देखते हुए अब इंटरनेशनल गेस्ट भी आने लगे हैं. इस कड़ी में अब एड शीरन भी मेहमान बनकर कपिल की टीम के साथ मस्त करने पहुंचे हैं.
इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे इंग्लिश सिंगर कपिल (Kapil Sharma Or ED Sheeran) और उनकी टीम के साथ जबरदस्त मस्ती करते दिख रहे हैं. इस दौरान वह पुष्पा फिल्म का स्टेप भी रिक्रिएट करके दिखाते हैं और शाहरुख़ का मशहूर सिग्नेचर स्टेप भी वो करते हैं और उनके साथ कपिल भी इसे रिपीट करते हैं.
The perfect collab doesn't exis…🥳
Watch Ed Sheeran on #TheGreatIndianKapilShow this Saturday 8pm only on Netflix ✨#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/XGnsCYSr7B
— Netflix India (@NetflixIndia) May 15, 2024
कपिल का नेटफ्लिक्स शो बंद होने की उडी थी अफवाह
आपको बता दें, शो की जबरदस्त पॉपुलेरीत के बीच हाल में शो के बंद होने की ख़बरें भी आने लगी थीं. लेकिन इसके बाद मेकर्स ने टीम के साथ एक फनी वीडियो शेयर कर ऐसी खबरों का मजाक बनाते हुए इसे अफवाह बताया था. यही नहीं कपिल और उनकी टीम ने कहा था शो जारी है और नेटेरटेन्मेंट भी दोगुना होगा.