एकता और करण के खिलाफ स्वर्ण सेना ने खोला मो’र्चा, कहा-बिहार में नहीं रिलीज होने देंगे फिल्में

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद एकता और करण (Ekta or karan johar) का वि’रोध तेज होता नजर आ रहा है. इस कड़ी में अब स्व’र्ण सेना ने दोनों के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है और कहा कि, हम बिहार में इन’की फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे। जाहिर है सुशांत मामले को लेकर देश भर में लोग फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े प्रोड्यूसर्स के खिलाफ अपनी ना’राजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अब ‘स्वर्ण सेना (Swarna sena) ने भी बिहार में इन दोनों के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है.

स्वर्ण सेना की ध’मकी-बिहार में नहीं रिलीज होने देंगे इन’की फ़िल्में

गौरतलब है कि, सुशांत के नि’धन के बाद उनके फैन्स लगातार ना’राजगी जाहिर कर रहे हैं. हर कोई CBI जांच की मांग कर रहा है. तो वहीं इस घ’टना के बाद से लोग एकता और करण जौहर जैसे बड़े प्रोड्यूसर के खि’लाफ अपनी ना’राजगी जाहिर कर रहे हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ब‍िहार में स’वर्ण सेना ने ध’मकी दी है क‍ि वह राज्‍य में करण जौहर और एकता कपूर की फ‍िल्‍में (Ekta or karan Films Not release in Bihar) र‍िलीज नहीं होने देंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, दो दिन पहले बिहार में वकील सुधीर कुमार ओझा ने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खि’लाफ के’स दर्ज कराया था। वकील ने आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत कोर्ट में मा’मला दर्ज कराया था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी एकता कपूर और करण जौहर (Ekta or karan johar) के खि’लाफ मु’हिम चलाई जा रही है जिसमें इन्‍हें बा’यकॉ’ट करने की बात कही जा रही है। अब स’वर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा है कि, सुशांत जैसा जिंदादिल आदमी आत्‍’मह’त्‍या कैसे कर सकता है? इस मामले की जांच होगी चाहिए क्‍योंकि यह सुनि’योजित ह’त्‍या है। उन्‍होंने कहा कि पटना व्यवहार न्यायालय में धा’रा-107,109 299 और 304 के’स दर्ज करवा दिया गया है।

Leave a Comment