Snake Venom Case: एल्विस के बाद उसके दोस्तों की लगी लंका, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करने के मामले में एल्विस की लंका लगी हुई है. उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. तो उधर अब नोयडा पलिस ने उसके दो दोस्तों को भी धर लिया है. जाहिर है एल्विस पर कुछ महीने पर पहले गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद बीते दिन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एल्विस को जेल भेज दिया, अब उसके दो दोस्तों की भू मुश्किल बढ़ गई है. आइये बताते हैं उनके क्या नाम हैं.

एल्विस के 2 दोस्त भी हुए गिरफ्तार

जी हां एल्विस के जेल जाने के दो दिन बाद अब पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन दिनों को गुड़गांव से पकड़ा है और हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस जीप में बैठाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि अभी यह साफ नहीं है की इन दिनों को भी सांप के जहर सप्लाई वाले मामले में पक्सा है या दूसरे केस में.

फिलहाल अभी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है. बस वो वीडियो आया है जब पुलिस एल्विस के दोस्त विनय यादव और ईश्वर को पकड़कर ले जाती नजर आ रही है. अब इन दोनों को कौन से थाने में ले जाकर पूछताछ की जायेगी यह देखना होगा. फिर आगे इस मामले में क्या अपडेट सामने आता है यह पुलिस अफसर के बयान सामने आने के बाद ही पता चल पायेगा.

युट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट मामले में भी हो सकती है कार्रवाई

आपको बता दें, कुछ समय पहले एल्विस का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह मैक्सटर्न यानी सागर ठाकुर नाम के एक गेमर युट्यूबर को मारते नजर आ रहे थे. इस मामले ने भी उसकी मुश्किल बढ़ा दी थी, वहीं अब खबर है की जो केस दर्ज हुआ है कई धाराओं में अब पुलिस उस मामले में भी एल्विस पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

Leave a Comment